ताजी ताजी खबर

Untitled

बेरकेड्स हटाओगे,जेल जाओगे- 1 पर केस

Share the post

बेरीकेट हटाने पर एफ आई आर दर्ज करवाई गई

उज्जैन 9 जनवरी ।कोविड-19 की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं साथ ही आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

92 सेठी नगर में रहने वाली कतिपय कोविड पॉजिटिव महिला द्वारा जारी प्रतिबन्धात्मक आदेशों का पालन न करते हुए कोविड-19 होने से उनके घर पर लगाए गए बैरिकेट्स को हटा दिया गया और उनके परिवार के लोगो के बाहर घूमते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध थाना माधव नगर में धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज करवाई गई है .यह जानकारी एस डी एम श्री गोविंद दुबे द्वारा दी गई ।
@ जनसम्पर्क उज्जैन

Loading

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006