नगर निगम से करूंगा कमीशन खोरी बंद, कर्मचारियों की सीधी भर्ती करूंगा चालू
जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरतमंदों के घर तक पंहुचाउंगा
टाटा कंपनी की लापरवाही उस से दिलाऊंगा निजात, शिप्रा में रोकूंगा गंदे नाले, पेयजल की करूंगा उपलब्धता
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने बेहद सादगी पूर्ण रूप में किया नामांकन फार्म दाखिल
उज्जैन। कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने गुरुवार को मुहूर्त अनुसार बेहद सादगीपूर्ण तरीक़े से अपना नामांकन दाखिल जमा कर दिया जिला पंचायत सीईओ आईएएस अंकिता धाकरे के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया गया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया, पूर्व पार्षद राजेंद्र वशिष्ठ, कांग्रेस नेता सोनू शर्मा ,गिरीश दादा, हेमंत जोहरी, पप्पू बोरासी आदि भी मौजूद रहे ।एडवोकेट विवेक गुप्ता ने दस्तावेज प्रक्रिया संपन्न कराई । तराना से कांग्रेस विधायक एवं उज्जैन नगर निगम के लिए कांग्रेस की ओर से महापौर उम्मीदवार महेश परमार ने कहा की यदि महाकाल की नगरी में निवासरत जनता जनार्दन मुझे महापौर पद पर विजय श्री दिलाती है तो मैं सबसे पहले टाटा कंपनी द्वारा की जा रही मनमानी को बंद करवाऊँगा, पेयजल की सुलभता और उपलब्धता करवाऊँगा, यहां पर स्वास्थ शिक्षा रोजगार के लिए जो मैंने एजेंडा बनाया है उसे क्रियान्वित करूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन के लिए प्लान बनाया था राशि का प्रावधान भी किया था ,300 करोड़ की महाकाल सौंदर्यकरण योजना बनाई थी। वही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी उज्जैन को ₹2000 करोड़ की राशि दी थी ,लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही योजनाओं में भ्रष्टाचार शुरू हो गया ,इन्हीं के मंत्री है इन्हीं के सांसद है और इन्हीं के महापौर भी रहे हैं ।सिंहस्थ में करोड़ो के घोटाले किए हैं और आम जनता छोटे-छोटे कामों के लिए भटकती रही है। यदि मैं महापौर चुना जाता हूं तो जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंच जाऊंगा। मेरे पास अच्छी टीम है मेरे पास जिला पंचायत अध्यक्ष रहने का अनुभव है ,तराना से मैं विधायक हूं और यदि महापौर बनता हूं तो इन सब का लाभ उज्जैन की आम जनता को दूंगा। उज्जैन की पहचान बाबा महाकाल के कारण शिप्रा मैया के कारण हरसिद्धि काल भैरव और विक्रमादित्य के कारण है ।इसका एक हजारों साल का पौराणिक इतिहास है, जिसे मैं महापौर बनते ही ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा और देश विदेश से जो महाकाल दर्शन के लिए श्रद्धालु आते हैं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाऊँगा। शिप्रा शुद्धिकरण उसके संरक्षण के लिए कार्य करूंगा और जो शिप्रा नदी में अट्ठारह गंदे नाले मिल रहे हैं उसे रोकने के लिए नई योजना बनाऊँगा। कुल मिलाकर में एक नया उज्जैन बनाऊंगा। भाजपा मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है उनके द्वारा उतारे गए महापौर उम्मीदवार कभी जनता के सुख दुख में खड़े नहीं हुए हैं मैं छोटे से छोटे कार्यकर्ता और छोटे से छोटे व्यक्ति के घर सुख दुख में जाता हूं अंतिम पंक्ति में खड़ा यहां का मतदाता मेरा परिवार है और मेरे लिए मेरा संगठन भी आम जनता ही है , अगला चुनाव भी आम जनता ही लड़ रही है यही आम जनता मेरी जनार्दन है। भाजपा को उम्मीदवार तय करने में ही काफी वक्त लगा है और उनके आपस में झगड़े भी हुए हैं। कांग्रेस के समय उज्जैन में गंभीर डेम बना है आज भी उज्जैन में सतत पेयजल का वितरण होता है, पेयजल के लिए एक और मैं स्थाई योजना पर काम करूंगा। आज जो जल संकट है इसमें मैं यही कहना चाहूंगा कि यदि भाजपा सत्ता में बैठी है और धार्मिक नगरी में आम जनता को पानी नहीं उपलब्ध करा रही है तो इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। नगर निगम में में सीधी भर्ती करवाऊँगा और आउट सोर्स को खत्म करूंगा हजारों बेरोजगारों को रोजगार दूंगा। नगर निगम में मंत्रियों के विधायकों के नेताओं के ठेके हैं कमीशन खोरी है इन सब को मैं बन्द करवाऊंगा।यह जानकारी लालचंद भारती ने दी।