उज्जैन। तीसरी कोरोना लहर की अशंका ने सबके माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। एक तरफ सरकार तीसरी लहर रोकने के हर सम्भव प्रयास करना चाहती है वहीं अब आम जनता की बारी है कि वो संक्रमण बढ़ने के लिए प्रोटोकॉल पालन करे। कल राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगा दिया जिसके कारण भी महाकालेश्वर की भस्म आरती मे श्रद्धालू शामिल नही हो पाएंगे। सुबह 4 बजे होने वाली आरती के समय कर्फ्यू रहेगा। इस खबर से लोगो मे मायूसी है। दैनिक दर्शन अभी तो खुले हैँ लेकिन निश्चित ही जल्दी ही कोई नया नियम लाया जा सकता है। जल्द ही वो दिन दूर नही जब प्रवेश को लेकर कठोर नियम लागू कर दिये जाएंगे।