▪️उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में शातिर दो पहिया वाहन चोर गिरोह।
▪️वाहन चैकिंग के दौहान वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को माधवनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
▪️ उज्जैन जिले के विभिन्न थानों एवं सीमावर्ती जिलों से चोरी गये 24 दो पहिया वाहन जप्त ।
▪️उज्जैन के थाना माधवनगर, इंगोरिया, ताराना, झारड़ा, जिला शाजापुर, इंदौर, रतलाम, आगर-मालवा, देवास क्षेत्र से पूर्व में हुई चोरी मोटरसाइकिल को भी किया जप्त।
▪️06 आरोपी एवं एक बाल अपचारी के कब्जे से चोरी की 24 मोटरसाईकिले, कीमती लगभग 20 लाख रूपये की बरामद ।
▪️ गिरफ्तारशुदा आरोपी दिन में रैकी कर, रात्रि में वाहन चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम ।
▪️ गिरफ्तारशुदा आरोपियों का जिला उज्जैन एवं सीमावर्ती जिलों में भी पूर्व आपराधिक रिकार्ड।
▪️ संदेहियों के डेरो पर दी गई दबिश ।
▪️आरोपियों से चोरी के वाहन खरीदने वालों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दो पहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने में उज्जैन पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगरपुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं शहर । देहात के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में टीम बनाकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिन्दे, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर श्री राकेश भारती की टीम को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई दो पहिया वाहन चोरी के प्रकरणों में शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियों से लगभग 20 लाख रूपये की 24 मोटरसाईकिले जप्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 29.01.2025 को थाना माधवनगर पर फ़रियादी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 27.01.2025 को जैन मंदिर के सामने फ्रीगंज उज्जैन से रात्रि 12:00 बजे अज्ञात चोर द्वारा मेरी दो पहिया मोटरसाइकिल क्रमांक होंडा एसपी शाइन 125CC चैसिस क्रमांक ME4JC942MRG647158 इजन क्रमांक- JC94EG2353420 को हँडल लॉक तोड़कर चुराकर ले गया हैं फरियादी कि रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना माधवनगर पर अप.क्र. 47/2025 धारा 303(2) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
घटना की सूचना उपरान्त थाना प्रभारी माधवनगर श्री राकेश भारती के नेतृत्व में पृथक से टीम बनाकर, विश्वसनीय मुखबिर लगाकर घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार स्टेटिक पॉइन्ट लगाकर एवं शाम के समय में थाना क्षेत्रों में वाहन चैकिंग की जा रही थी।
चैकिंग के दौरान माधवनगर टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चालकों को रोक कर संदिग्ध वाहन के संबंध में जानकारी ली गई, किन्तु संदेहियों द्वारा गाड़ी के संबंध में सही जानकारी एवं दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर टीम द्वारा संदेहियों को हिरासत में लेकर उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की गई। संदेहियों द्वारा दिनांक-27.01.2025 को जैन मंदिर से मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से थाना माधव नगर के अपराध क्रमांक 47/2025 धारा-303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटरसाईकल क्रमांक- होंडा एसपी शाइन 125CC चैसिस क्रमांक ME4JC942MRG647158 इंजन क्रमांक- JC94EG2353420 को जप्त की गई।