उज्जैन। 3 जनवरी से 15 साल उम्र और उससे बड़े बच्चों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन की जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री परमार ने बताया कि हमने स्कूली पात्र बच्चों के लिए 200 बच्चों पर 1 टीम का गठन किया है। प्रत्येक स्कूल मे 1 शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाकर व्यवस्था कर ली गयी है। बच्चों के विद्यालय ग्रुप्स पर msg करवा दिया गया है कि आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आएं ताकि वहीं पंजीयन कर टीका लगा दिया जाये। श्री परमार ने बताया कि जो बच्चे 15 की उम्र के हैँ और यदि वे या परिजन उनका पंजीयन सीधे करके भेजेंगे तो और जल्दी उन्हे टीका लगेगा। इसके लिए कोविन एप्प पर जाकर स्कूल लिस्ट मे से स्कूल चुनकर पंजीयन किया जा सकता है। यह टीकाकरण शहर और गाँव दोनो जगह के लिए है। कोविन एप पर 104 शहरी स्कूल अपडेट कर दिये गये हैँ। श्री परमार के मुताबिक यदि कोई बच्चा स्कूल नही जाता पर टीकाकरण करवाना चाहता है तो नजदीकी स्कूल पर पंजीयन के बाद टीका लगाने का निवेदन कर सकता है।