होटल का दरवाजा खटखटाया और लूट ले गये video 👇🏼

Share the post

उज्जैन। शहर मे बाबा महाकाल के दर्शन को बढ़ते श्रद्धालू ऑटो,होटल वालो की लूट का शिकार तो आये दिन होते थे लेकिन अब हथियारों की नोक पर लूट जैसी घटनायें होने लगी हैँ। आज अल सुबह ऐसी एक घटना हुई जिसमे एक होटल के कमरों मे रुके 2 परिवारों को कट्टे और चाकू की नोक पर लूट लिया गया।

पुलिस के अनुसार दिल्ली और विदिशा के 2 परिवारों के साथ यह घटना हुई। होटल के रूम नंबर 101 और 205 में रुके श्रद्धालुओं को चाकू और कट्टा अड़ाकर लूटा गया है । दिल्ली से आए श्रद्धालु के अनुसार सुबह 4 बजे किसी ने दरवाजा खटकाया और दरवाजा खुलते ही मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में हथियार लिए युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। श्रद्धालु ने कहा एक सोने की चैन एक अंगूठी और कुल 19 हजार रुपए नगद लेकर चले गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही। ऐसी घटना होना शहर के लिए शर्मनाक है।

7608 total views , 2 views today

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006