दो शहरों के बीच बनेंगे रेस्टोरेंट सुपर मार्केट और चार्जिंग स्टेशन नाम होगा वे साइड
पीपीपी मॉडल से रोड के किनारे जुटाई जाएंगी यात्री सुविधाएं
मेट्रो टुडे न्यूज़
मध्य प्रदेश की नई मुख्यमंत्री सुगम बस परिवहन सेवा में अब दो शहरों के बीच हर 60 से 100 किलोमीटर पर यात्रियों को रेस्टोरेंट, सुपर मार्केट, चार्जिंग स्टेशन, वेटिंग रूम, क्लीन वाटर, टॉयलेट पार्किंग के साथ अन्य यात्री सुविधाएं मिलने वाली है। इसके लिए परिवहन विभाग ने पीपीपी मॉडल तैयार कर लिया है। इसमें निजी डेवलपर को 2 से 10 एकड़ तक जमीन सरकार द्वारा दी जाएगी जिसमें वह इन सुविधाओं को विकसित करेंगे। बची हुई जमीन पर वह आवासीय अथवा गैर आवासीय निर्माण करके अपना खर्च जुटा सकेंगे। इन सुविधाओं का नाम वे साइड दिया जाएगा। अप्रैल से जून 2026 के बीच इंदौर और उज्जैन के बीच मुख्यमंत्री सुगम बस परिवहन सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।

![]()