पिस्टल धारी पकड़ाया

Share the post

🔹“मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई, दशहरा मैदान क्षेत्र से आर्म्स एक्ट का आरोपी दबोचा”

उज्जैन।

थाना माधवनगर पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम हमराही सूचना संकलन आर. 1919 अविनाश एवं आर. 1399 देवराज के साथ सर्कल भ्रमण पर रवाना थे दौराने सर्कल भ्रमण व विवेचना के दौरान घांसमंडी चौराहे के पास विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दशहरा मैदान के पीछे वाली रोड, गर्ल्स हॉस्टल के पास एक युवक सफेद शर्ट एवं नीली जींस पहने अवैध हथियार देशी पिस्टल लेकर खड़ा है, जो किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है।

🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

मुखबिर सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हमराही बल को अवगत कराया गया एवं मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की ओर रवाना हुए , मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचकर दशहरा मैदान के पीछे वाली रोड पर कार साइड में खड़ी कर पुलिस टीम एवं पंचानों के साथ दबे पांव आगे बढ़कर निगरानी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक युवक दिखाई देने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्परता से पकड़ लिया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम यश उर्फ दक्ष पिता चन्द्रशेखर मरमट उम्र 21 वर्ष निवासी जाल कम्पाउण्ड, मक्सी रोड उज्जैन बताया। पंचानों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के दाहिनी कमर से एक वर्जित बोर की लोहे की देशी पिस्टल बरामद हुई।

🔹जप्ती एवं अपराध पंजीबद्ध

आरोपी से देशी पिस्टल रखने संबंधी लायसेंस पूछने पर कोई वैध लायसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। बरामद पिस्टल पर “MADE IN USA BOR” अंकित है, ट्रिगर एवं फायर पिन चालू अवस्था में पाए गए, हत्थे पर ब्राउन रंग की प्लास्टिक ग्रिप लगी हुई थी। उक्त देशी पिस्टल को जप्त किया गया ।

Loading

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006