अब भी समय है जाग जाओ

27 से 1695 तक आ गये हम 20 दिन मे

उज्जैन। 1 जनवरी से कल 21 जनवरी तक हम 27 मरीज से 1695 कोरोना मरीज तक आ गये। 1 को जहां सिर्फ 1 मरीज निकला था और कुल 27 उपचारत और वहीं आज की ताजा स्थिति मे 1695 उपचार ले रहे हैँ। वर्तमान मे लगभग हर दिन 200+ मरीज सामने आ रहे हैँ। इस हिसाब से इसी माह संकर्मितो की एक बड़ी संख्या हमे डराने के लिए खड़ी होगी।

निश्चित ही हर दिन बढ़ रही ये संख्या के जिम्मेदार हम ही लोग हैँ क्योंकि 200 के रोज आते आंकड़े के बावजूद हम अब भी लापरवाह बने हुए हैँ और बिंदास हम अपनी दिनचर्या मे लापरवाही कर रहे हैँ। सार्वजनिक स्थानों पर बिना सावधानी घूमना हो या मास्क का उपयोग् न करना,हमारी आदत बन गया है। रोज के बुलेटिन को पढ़कर प्रशासन को कोसना और हमारे हिस्से की जिम्मेदारी के समय फिर से लापरवाह हो जाना हमे फिर पिछले 2 सालो की स्थिति की ओर धकेल रहा है।

सरकार का लॉक डाउन और बंदिशे हमे बुरी लगती हैँ पर सरकार को इस स्तर पर जाने को मजबूर कौन कर रहा है ये निश्चित ही हमको सोचना पड़ेगा। अब भी समय है उज्जैन वालो जाग जाओ।

Loading

  विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:91-98270 76006