🇮🇳 दैनिक अमर-श्याम 🇮🇳
हेमेंद्र सिंह चौहान
निगमकर्मी का आरोप पुलिस ने पीटा
मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मी पर एफआईआर की मांग
उज्जैन। देवास रोड स्थित पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्टेशन 32 वीं बटालियन पर डीजल भरवाने पहुंचे निगम के वाहन चालक व पेट्रोल पंप पर तैनात पुलिसकर्मी का विवाद हो गया। बहस गाली गलौज से मारपीट में तब्दील हो गई। सूचना लगते ही नगर निगम वाहन शाखा प्रभारी उमेश बैस अन्य वाहन चालक साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग करते हुए लामबंद हो गए। मामले में माधव नगर थाना पुलिस को उक्त संबंध में शिकायती आवेदन भी दिया गया है।
घटना के संबंध में नगर निगम के वाहन चालक पंकज सिंह चौहान ने बताया कि सुबह पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आया था तभी यहां तैनात पुलिसकर्मी मुकेश यादव ने उसे डंफर साइड में लगाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई जो गाली गलौज से होती हुई मारपीट में तब्दील हो गई। पंकज का आरोप है कि पेट्रोल पंप पर तैनात पुलिसकर्मी मुकेश यादव व अन्य पुलिसकर्मियों जिनमें राधेश्याम यादव कंपनी कमांडर भी शामिल हैं ने उसके साथ मारपीट की है।
घटना की जानकारी लगते ही नगर निगम के वाहन शाखा प्रभारी अन्य वाहन चालकों के साथ मौके पर पहुंच धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सारी नगर निगम के वाहनों को पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर नारेबाजी भी की गई। इस कारण राहगीरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी, डीएसपी एचएन बाथम सहित माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा मयबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित किया।
दोषियों पर कार्यवाही होगी
मामले में जहां नगर निगम वाहन चालक द्वारा पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है वहीं मामले में जांच कर रही डीएसपी रुबीना ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के पश्चात जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अन्यत्र पेट्रोल पंप की मांग
सुबह हुए उक्त विवाद के पश्चात पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की मांग कर रहे नगर निगम के वाहन शाखा प्रभारी उमेश बैस के अनुसार वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों यह मांग करेंगे की 32 वीं बटालियन पेट्रोल पंप के स्थान पर शहर के किसी अन्य पेट्रोल पंप पर नगर निगम के वाहनों के डीजल पेट्रोल भरने की व्यवस्था की जाए।