उज्जैन 11 दिसम्बर। आमजन में स्वस्थ, सुरक्षित एवं सही खानपान की प्रवृत्ति विकसित करने एवं मिलावट के प्रति जन-जागृति चलाने तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भारतीय खाद्य संरक्षा एवं प्राधिकरण नईदिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारत में ईट राईट चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें उज्जैन जिले द्वारा भी सहभागिता की जा रही है। देश के 75 शहरों में नागरिकों में सही भोजन शैली विकसित करने के उद्देश्य से ईट राईट वॉकेथॉन एवं ईट राईट मेला का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन के खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा शनिवार 11 दिसम्बर को पदयात्रा आयोजित कर आमजनों को ईट राईट का सन्देश दिया गया। सुरक्षा विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आमजन को ईट राईट की शपथ भी दिलवाई गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पदयात्रा को कालिदास कन्या महाविद्यालय से डॉ.संजय शर्मा उप संचालक खाद्य एवं औषधी, द्रौणाचार्य अवार्डी श्री योगेश मालवीय तथा डॉ.रौनक एल्ची द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा देवासगेट से मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक होते हुए क्षीर सागर स्टेडियम पहुंची। पदयात्रा में एनसीसी के सुबेदार श्री दिलवारा सिंह, सीएचएम श्री गुरूचरण सिंह एवं कैप्टन निंबोले अपने कैडेट्स के साथ ईट राईट का सन्देश देने के लिये उपस्थित थे। पदयात्रा में दुग्ध उत्पादक, दौलतगंज होलसेल, रिटेल खेरची व्यापारी आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि भी थे। पदयात्रा में प्रतिभागियों द्वारा तख्तियों पर लिखे स्लोगन एवं नारों के द्वारा स्वस्थ जीवन शैली के लिये नमक, तेल, शकर का उपयोग कम करने, सीजनल लोकल फूड का उपयोग अधिक करने, जंकफूड से दूर रहने का सन्देश दिया गया। पदयात्रा के समापन पर सुरक्षा विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आमजन को ईट राईट की शपथ भी दिलवाई गई।
#तिरिभिन्नाट #tiribhinnat