भोपाल।
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपदा प्रबंधन समूह की बैठक ले रहे थे। दरअसल इस बैठक में सभी मंत्री, विधायक सहित कलेक्टर-अधिकारी को शामिल किया गया था। 11:00 बजे से शुरू हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) भी मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग अपना पता गलत दे, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए। ऐसे लोग तेजी से संक्रमण को फैलाने के जिम्मेदार हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरी लहर में अभी इस तरह की पिक सामने आ रही है। जल्द ही केस और तेजी से बढ़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने होम आइसोलेशन पर सभी कलेक्टरों को ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
CM शिवराज ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति गलत पता है मोबाइल नंबर दे रहे हैं उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करें गलत पता और मोबाइल नंबर देने वाले लोग तेजी से संक्रमण फैलाने के जिम्मेदार हो रहे हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 6 फीसद हो गई है। वहीं दूसरी ओर की तुलना में तीसरी लहर में कैसे 3 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया में 1 दिन में 34 लाख मामले देखने को मिल रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड से तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी चाक-चौबंद और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी रहे। बैठक में सीएम शिवराज ने इंदौर में निजी तौर पर अधिक टेस्ट की जानकारी मिलने पर निर्देश देते हुए कहा कि यदि प्रायवेट रूप से टेस्ट हों तो उन्हें भी रिकॉर्ड में लिया जाए।
सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड के 3.3 प्रतिशत मरीज ही एडमिट हैं, चिंता नहीं करना है लेकिन असावधान भी नहीं होना है, व्यवस्थाएं बेहतर बनाकर रखें। इस लहर में सबसे जरूरी है होम आइसोलेशन। होम आइसोलेशन में सावधानी के प्रति जागरूकता फैलायें। सीएम शिवराज ने प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। सीएम शिवराज ने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घर-घर दस्तक दें, टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो। वैक्सीन ही कोविड से सुरक्षा का मजबूत कवच है।
सीएम शिवराज ने कहा कि सभी मामलों की संख्या अभी और तेजी से बढ़ेगी। सब को सचेत और सावधान रहने की जरूरत है। राजधानी भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 3852 मरीज होम आइसोलेशन की सुविधा में हैं। जबकि कमांड सेंटर से प्रतिदिन उनसे बात की जा रही है। इंदौर कलेक्टर का कहना है कि इंदौर में 101 मरीज अस्पताल में भर्ती है लगातार मरीजों की देखभाल की जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों की जांच की जा रही है।
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
आज से कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक स्कूलों को 31 जनवरी तक किया बंद रहेंगे ।
सभी प्रकार के मेले पारंपरिक या धार्मिक मेले नहीं लगेंगे।
धार्मिक स्थल खुले रहेंगे।
कोई भी जुलूस या रैली राजनीतिक हो या सामाजिक प्रतिबंध रहेगी।
हाल के अंदर कार्यक्रम किए जा सकते हैं लेकिन 50% उपस्थिति के साथ।
बड़ी रैली बड़ी सभा पूरी तरह से प्रतिबंध ।
सभी प्रकार की खेल गतिविधियां स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से 50% संख्या के साथ बिना दर्शकों के वह आयोजित की जा सकेगी ।
प्री बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से लिया जाना निश्चित किया। गया था इन परीक्षाओं को टेक होम एग्जाम के रूप में किया जाएगा स्कूलों में इस तरह की व्यवस्था बना ली जाए ।
हमारी कोशिश आर्थिक गतिविधियां बंद ना हो
नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। साभार