उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी के अवसर पर श्री चैतन्य शिशु हनुमंत धाम पर नोटों से भव्य श्रृंगार एवं हनुमंत प्रसादी का आयोजन किया गया।
उज्जैन में पहली बार हनुमान अष्टमी महापर्व पर 23 दिसंबर सोमवार को पटनी बाजार स्थित मोदी की गली में श्री चैतन्य शिशु हनुमंत धाम मंदिर में बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर पहली बार 5 लाख के नोटों से महाश्रृंगार किया गया। शाम को 7 बजे महाआरती हुई व शाम 7.30 बजे से श्री हनुमान महाप्रसादी का आयोजन किया गया।