होली को इवेंट समझने वालो तुम क्या जानो…क्या होता है होली का त्यौहार..

Share the post


👹 तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस👹
तो भिया होली की राम राम 🙏🏻
कल होली है तो आज मन हुआ के एक्सप्रेस छोड़ दी जाए…
तो भिया अपुन पड़े पड़े सोच रिये थे अब होली मे इवेंट होने लग गिये..हैप्पी होली की टी शट पेन के होली खेलने का चलन हो गिया..मेहंगी पिचकारी होन..ने जाने कां से हर्बल कलर 😨 का चाला चल गिया..सुबे से क्या तो निब्बा-निब्बि..ने क्या उनके माँ बाप..सबके सब होली के मजे नही… यु नो, इंजॉय करने लग गये..जरा साक सूखा कलर चोपडा..ने दे स्टेटस..दे रील..
😡😡
अरे तुम्हारी भैंस की पूंछ… जित्ता कलर टोटल लेके घूमते हो उत्ता तो हम दोस्त के माथे मे डाल देते थे..
ये कोई होली है..तुम बस एक फेस्टिवल मना रिये हो , त्यौहार नी…
त्यौहार तो हमारे बचपन मे होता था..सबसे बुरी गत की फटेली बुशर्ट..ने वो बी नी देती हमारी मां (बर्तन वाले को दूंगी)…
ने बिना बनियान…चालनी जैसी हवादार अंडरवियर..टूटेली चप्पल..ने आखे बदन पे खोपरे का तेल चुपड़वाते..न पार्टी के पैसे होते..न इवेंट का लफड़ा..क्या तो दोस्त..ने क्या मामी भाभी होन..जब होली चढ़ जाती तो जाने कां कां हाथ भरके रंग, कीचड चोपड़ देते..🤣
कलर के नाम पे बस गुलाल ओर गुलाबी रूह ने एक चमारिया हरा
गुलाल डोकरे होन..ओर मरे गरे मे use होता..
अगर बिना कलर लिए निकलते..तो जो लगाने आता उसको पकड़ते..उसी का छिनकर उसको चुपड़ते..उसी के घर का खाते..उसको साथ मे लेते..ने दूसरे के घर जाते..कां बाइक के ठिकाने..सायकिल से तीन सवारी रबड़ते फिरते..दांत लाल..आँख लाल..ने कोई गटर गारे मे रगड दे तो.(…..) भी लाल…
ने सबसे चेलेंजिंग काम मोबाइल नी रेता तो घर के लोग लेट होने पे एक पाँव उठाते ने एक धरते..
बाप होन माँ को खाते के तेरा लाल आया नी अब तक..ने जैसी ही घर पोंचते..माँ तुरंत लाइफ बॉय साबुन का अददा हाथ मे देती..नहा ले ने आ जा..दाल बाटी बनी..
कभी कोई हरकती भंग खिला देता तो गिरते,पड़ते आते..ने बाप के कूटे बी मिलते..
कितना लिखूं अब..आज ढेर तरह के कलर हैँ…पैसा है..नए कपड़े हैँ..इवेंट है.. फेस्टिवल है..पर त्यौहार नही..अब दिखावा और फूहड़ता ज्यादा है..इवेंट नशा खोरी का बहाना हो गया..
भले ही दिखाने को हम बड़े इवेंट कर रहे..पर रिश्ते तो छोटे हो गये..घर से न निकलना..मोबाइल मे घुसे रहना..दोस्तों से दूर हो गये..
“तो आएं..फिर से उसी बचपन को जगाए..ओर त्यौहार को जिंदा करें..उल्लास से होली मनाएं”
शुभ होली सबी को
🙏🏻🥰🙏🏻🥰
विकास शर्मा
दैनिक अमर श्याम/ तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस
www.tiribhinnatexpress.com
9827076006

Loading

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006