ताजी ताजी खबर

Untitled

भक्ति से ज्यादा दिखावे पर जोर 😡

Share the post

महाकाल के नाम के कुर्ते,कैप के बाद अब सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए बने 12 भक्त ने चड्डी भी महाकाल प्रिंट की पहन ली।
महाकाल मंदिर दर्शन के दौरान जब सुरक्षा कर्मी की नजर उन् पर पड़ी तो उसकी निक्कर को उतरवाया गया।
इन दिनों रील,स्टेटस के चककर मे कोई अजीब हरकते कर रहा, तो कोई केवल हुड़दंग के लिए यात्राओ मे शामिल हो रहा।
कोई भगवान को डलिया मे लेकर घूम रहा, तो कोई मंदिरो मे उघाड़ा होकर रील बना रहा।
ऐसे दिखाउ नकली भक्तो के कारण सच्चे भक्तो पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
हर एक घटना के बाद मंदिरो मे ड्रेस कोड को लेकर चर्चा चलती है,पर असल मे यह सलीका हमे ही अपने आप से शुरु करना पड़ेगा कि यदि हम सच्चे भक्त हैँ तो भगवान के नियमों की गरिमा बनाये रखें।
– विकास शर्मा
@followers #dainikamarshyam #तिरिभिन्नाट #tiribhinnat

Loading

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006