बुलेट के शौक़ीनो को झटका

उज्जैन। एक समय ठेठ देसी समझे जाने वाली बुलेट यानि रॉयल एनफिल्ड बाइक के लिया आज अलग ही दीवानापन है। हर युवा के लिए यह बाइक पहली पसंद है,यही कारण है कि कम्पनी न सिर्फ लम्बे इंतजार के बाद यह बाइक डिलीवर करती है बल्कि अब तो नए साल मे इसकी कीमत मे भी बढ़ोतरी की गयी है।
नया साल आते ही बड़ा झटका रॉयल एनफील्ड ने दिया है। कंपनी ने अपनी सभी मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में दमदार इजाफा किया है। रॉयल एनफील्ड ने अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में 8,408 रुपये तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Classic 350
वेरिएंट – नई कीमत – अंतर
रेडिट – 1,87,246 रुपये – 2,872 रुपये
हेलक्यॉन – 1,96,125 रुपये – 3,002 रुपये
सगिनल्स – 2,07,539 रुपये – 3,172 रुपये
डार्क – 2,14,743 रुपये – 3,278 रुपये
क्रोम – 2,18,450 रुपये – 3,332 रुपये


Meteor 350

वेरिएंट – नई कीमत – अंतर
फायरबॉल रैड एंड येल्लो – 2,01,620 रुपये – 3,083 रुपये
फायरबॉल व्हाइट एंड ब्लैक कस्टम – 2,03,456 रुपये – 3,082 रुपये
स्टैलर ब्लू, रैड और ब्लैक – 2,07,700 रुपये – 3,173 रुपये
स्टैलर प्योर ब्लैक – 2,09,573 रुपये – 3,173 रुपये
सुपरनोवा ब्राउन एंड ब्लू – 2,17,836 रुपये – 3,323 रुपये
सुपरनोवा सिल्वर एंड बेज कस्टम – 2,19,674 रुपये – 3,323 रुपये

Bullet 350

वेरिएंट – नई कीमत – अंतर
केएस ब्लैक – 1,73,074 रुपये – 7,320 रुपये
केएस सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक – 1,65,805 रुपये – 7,320 रुपये
ईएस – 1,82,509 रुपये – 319 रुपये


Continental GT 650

वेरिएंट – नई कीमत – अंतर
रॉकर रैड एंड बीआर ग्रीन – 3,02,780 रुपये – 4,701 रुपये
वेंचुरा स्टॉर्म और ड्यूक्स डीलक्स – 3,11,193 रुपये – 4,825 रुपये
मिस्टर क्लीन – 3,26,887 रुपये – 6,510 रुपये


Interseptor 650 वेरिएंट – नई कीमत – अंतर
केन्यन रैड, वेंचुरा ब्लू और ऑरेंज क्रश – 2,85,970 रुपये – 4,452 रुपये
डाउनटाउन ड्रैग, सनसेट स्ट्रिप और बेकर एक्सप्रेस – 2,94,383 रुपये – 4,578 रुपये
मार्क टू – 3,10,001 रुपये – 6,381 रुपये


Himalayan

वेरिएंट – नई कीमत – अंतर
मिराज सिल्वर और ग्रेवल ग्रे – 2,14,887 रुपये – 4,514 रुपये
पाइन ग्रीन और ग्रेनाइट ब्लैक – 2,18,706 रुपये – 884 रुपये
लेक ब्लू और रॉक रैड – 2,22,526 रुपये – 8,408 रुपये

सौजन्य

Loading

  विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:91-98270 76006