उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्न क्षेत्र में 24 अप्रैल 2025 को प्रातः 6:00 से 08 बजे तक प्रतिदिन भस्मार्ती मे सम्मिलित होने वाले दर्शनार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था के प्रकल्प का प्रारंभ किया जा रहा है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओ के लिए 29 अप्रैल से मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन भस्मार्ती के बाद सुबह 6 से 8 बजे तक निशुल्क अल्पाहार सुविधा का आरंभ किया गया। जिसमें पोहे वितरण की व्यवस्था की गयी है।