बेसन चक्की को चॉकलेट खा गयी..बहन भाई का त्यौहार “राखी” आ गयी
😘😘😘😘😘
👹 तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस👹
भिया राम..
..आज राखी का त्यौहार है..कईं पे मन रिया..कई पे भद्रा के चक्कर मे कल मनेगा..
कुछ बहनें जीजियाँ आ चुकी..ने कुछ का हर बार का कोई कारण..किसी के छोर छोरी का स्कूल..तो किसी की कोचिंग..तो किसी की सास ने मूंडा टेढ़ा कर लिया..किसी की ननद आयी है.. तो कोई से “जियाजी का नेचर खराब” है तो वो जन्माष्टमी पे भेजेंगे..
😜😜😜
कुछ खुश तो कुछ दुखी हैँ..पर जो बी है ओवर आल अब पेले जैसा मामला नी बचा भिया..
..पेले महीने 15 दिन पेले से बेन होन को लेने जाओ..1 रात रुकना ही पड़े नी तो ब्याई,समधी को मिर्ची चुरा जाए..
..मायके से आया हुआ देखते ही बेन होन खिल उठती..ने ब्यान जी होन जल उठती..अपन उसको अगले दिन ले आओ..साथ मे भांजा-भांजी होन की फौज 🤣🤣
पूरे मोहल्ले मे धमा चौकड़ी..बिना रिश्ते के बी आसपास की जीजी होन आती..मामा-मामा करते जाने कोन कोन से बच्चे..ने पुराने मामले बी इस त्यौहार पे हरे हो जाते..😜
जिन जिनको मामलो की भनक रेती वो जरूर एबलेपने से उसके बच्चे को बोलती “जा मामा आ गये तेरे” 😡😡
🤣🤣🤣
और अब तो राखियाँ डिजिटल बेंड तक जा पहुंची..चॉकलेट अब मिठाई को खा गयी..डब्बा बंद आइटम घर के खानो को खा गये..
पेले तो बेन अपने घर से बेसन चक्की बनाके लाती..साल भर मे मिलने वाले बम्बखाना के घेवर फेनी ओवर इटिंग मे बी प्यारे लगते थे..स्पंज लगी बड़ी बड़ी राखियों का लालच ही अलग था..सबसे बड़ी राखी अपने लिए रिजर्व करना..ने बाँधने के घंटे भर मे उसका स्पंज निकाल के पट्टी पोंछना..बेन,भांजी,बुआजी होन से कोनी तक हाथ भरवा लेते राखी से..10-50 रु दक्षिणा होती जो बी मम्मी समझा के देती कि किसको कौनसा नोट देना है 😜
अब की पीढ़ी शायद ही ये सब समझ पाए..बेन के जाने वाले दिन कैसे बी एक दो दिन रोकने का जतन करना..ने फिर बेन का बोलना “तेरे जियाजी चिढ़ेंगे रे, मम्मी जी ने पेले ई बड़ी मुश्किल से भेजा था”..
और फिर बहन,भाणेज का अपने घर लौट जाना..और ये घर कुछ दिनों बहुत सूना हो जाना..आज भी उतना ही बुरा लगता..😰😰
लेकिन ये सच है..आधुनिकता सब परंपराएं खा गयी..घर का बना मीठा चॉकलेट ने खा लिया..और बहन भाई के साथ को ये व्यस्तता खा गयी..
लिखने को बहुत है..पर अब बस इतना ही..आप भी मस्ती से ये 1,2 दिन का समय जीजियो के साथ एन्जॉय करो..मिलते हैँ नए किसी टॉपिक के साथ..
जा रिया अब..
..भारत माता की जय।
विकास शर्मा
दैनिक अमर श्याम उज्जैन
11 अगस्त 2022
9827076006
www.tiribhinnatexpress.com

Loading

  विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:91-98270 76006