ताजी ताजी खबर

Untitled

कानून तोड़ते जिम्मेदार

Share the post

समय- पौने 5
स्थान- 0 पांइट ब्रिज
ये गाड़ी है “संस्कृति,कला प्रकोष्ठ नगर सह संयोजक मंगेश श्रीवास्तव की।
जिस स्टाइल मे इस “नन्हें मुन्ने” ने गाड़ी मजदूर चौराहे से ब्रिज रोड़ पर डाली कि अपनी “उड़ते तीर लेने” की बुरी आदत से मै इसके पीछे लग गया।
देखा गाड़ी एक बच्चा सिर्फ चला नही बल्कि “भगा रहा था”..
..अंदर देखा ती महाशय Mangesh Shirivastav बैठे हैं साइड मे।
मैने चलती गाड़ी घोर आपत्ति जताई पर महोदय दाँत दिखाते रहे। पूर्व परिचित हैँ तो लगा गाड़ी रोकेंगे,और ड्राइव खुद कर लेंगे।
लेकिन नही।
फिर मुझे पत्रकार बनना ही पड़ा और न चाहते हुए भी एक कानून तोड़ते हुए इनकी हरकत को कैमरे मे रिकॉर्ड किया।
फिर लगा ये call ही कर लेंगे,लेकिन पोस्ट लिखने तक तो नही…
अब बताओ..हर बार पार्षद टिकिट मांगने वाले..जनता के लिए आवाज उठाने वाले..जिम्मेदार पद के लोग ऐसा कर रहे हैँ..मेरी इनसे न निजी दुश्मनी है न ये सब कोई टारगेट के साथ किया..पर आपत्ति के बाद भी उसी बच्चे से गाड़ी चलवाते हुए अपने गंतव्य तक जाना यही साबित करता है कि कानून सबकी जेब मे है..
तो हम तो लिखेंगे..जिसकी भपकती हो उसको स्वाहा 🔥

तिरिभिन्नाट #tiribhinnat

Shivraj Singh Chouhan Mohan Yadav भाजपा किसान मोर्चा उज्जैन

1210 total views , 1 views today

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006