गेम खेलने को चाहिए था नया मोबाइल…लूट की झूठी शिकायत कर दी

▪️ थाना माधवनगर पुलिस ने चंद घंटो में किया फ़र्ज़ी लूट का खुलासा।
▪️ परिजनों से गेम खेलने के लिए नया मोबाईल फोन लेने हेतु नाबालिक ने रची थी स्वयं के साथ मोबाइल लूट की घटना।

थाना माधव नगर में आज दिनांक 23-8-24 को उज्जैन निवासी नाबालिक बालक ने अपने परिवारजनों के साथ आकर बताया कि मैं स्कूल से जा रहा था तो टावर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल से मुझे रोक कर कहा कि तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें लेने भेजा है ।जब मैंने पिताजी से बात करने के लिए मेरा मोबाइल निकाला तो वो दोनों मेरे हाथ में से मोबाइल फोन छीनकर भाग गए ।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा तत्काल अलग अलग टीमें बनाकर घटना के आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के लिए माधव नगर थाना प्रभारी एवं उनके स्टाफ़ को लगाया गया
टीमों द्वारा लगातार टावर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए एवं घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई ।
पुलिस को प्रारंभिक जानकारी एकत्रित करते मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीक़े से फरियादी से पुनः पुछताछ की गई तो फ़रियादी द्वारा मोबाइल पर गेम खेलने के लिए अपने परिवारजनों से नया मोबाईल फोन लेने के लिए झूठी मोबाइल लूट की घटना की मनगढ़ंत कहानी बनाकर परिवार जनों एवं पुलिस को बताना स्वीकार किया
पुलिस द्वारा बालक की आवश्यक काउंसलिंग कर समझाइश दी गई और परिवारजन के सुपुर्द किया गया ।
मामले के ख़ुलासे में थाना प्रभारी
माधव नगर राकेश भारती ,उपनिरीक्षक पवन वास्कले, स उ नि संतोष राव ,आर. अविनाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Loading

  विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:91-98270 76006