ग्राम बोरदा धाकड़ होगा अब दुग्ध उत्पादन में अव्वल


उज्जैन।
भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा जिले के अग्रणी बैंक – बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित
स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तराना जनपद के ग्राम बोरदा धाकड़ में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्टिंग का दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक दयाशंकर प्रसाद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को बैंकिग की बुनियादी जानकारी प्रदान की तथा आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप अग्रवाल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक चंद्रभान सिंह, श्रीमती छाया भार्गव, कायथा शाखा की शाखा प्रबंधक श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, तराना जनपद की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आसमा शेख विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रवीण सक्सेना ने प्रशिक्षण के बारे मे बताते हुए आगामी भविष्य में इस क्षेत्र में अनंत संभावनाओ के बारे में बताया। श्री सक्सेना ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में 34 महिलाओं ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जानकारी कार्यालय सहायक कपिल वर्मा ने दी।

Loading

  विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:91-98270 76006