ताजी ताजी खबर

Untitled

शहीद पार्क पर गाडी टकराने का बोलकर रोका ओर लूट लिए 6 हजार

Share the post

उज्जैन। शहीद पार्क पर आज शाम सवा 5 बजे ग्राम उन्डासा के सरपंच के साथ लूट की वारदात हो गयी। उनको चलती गाडी पर 2 बाइक सवार युवकों ने रोका ओर 6 हजार नकदी ओर गाडी की चाबी लूट ले गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है।

घटना लगभग सवा 5 बजे की है। ग्राम उन्डासा के सरपंच रमेश चंद्र शर्मा अपने सेठी नगर निवास के फ्री गंज की तरफ अपनी मोपेड से पहुंचे और वापसी मे शहीद पार्क स्थति ढक्क्न वाले कुए के पास 1 बाइक पर सवार 2 लड़को ने उन्हे आवाज़ लगाकर रोका। श्री शर्मा ने गाडी रोकी तो आरोपियों ने उन्हे कहा कि गाडी टककर मारकर भाग रहे हो। श्री शर्मा ने कहा कि उनकी कोई टककर नही हुई। इस पर उन्होंने उन्हे कहा कि तुम नशीला पदार्थ बेचते हो अपनी जेब दिखाओ। घबराये श्री शर्मा ने दोनो जेब मे से रुमाल और पैसे व कागजात निकाले। 1 युवक ने तुरंत उनसे पैसे छीन लिए जो लगभग 6 हजार थे और इनकी गाडी की चाबी भी लूट ली और बाइक पर बैठकर टॉवर की तरफ भाग निकले। तुरंत घटना की सूचना माधवनगर पुलिस की दी जिस पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी। रविवार होने से मार्केट बंद था इस वजह से ज्यादा जगह का cctv फुटेज नही मिल पाया। पुलिस ने fir कर ली है जिसकी जांच आगे होगी और आरोपियों की तलाश की जाएगी।

Loading

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006