💥थाने ले जाकर मारपीट एवं झूठे प्रकरण दर्ज करने के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन*
✒️ हेमेंद्र सिंह चौहान
उज्जैन। पूर्व सैनिक और वाहन चालक के साथ मारपीट करने के मामले में अब मध्य प्रदेश करणी सेना ने मोर्चा खोलते हुए माधवनगर व नानाखेड़ा थाना पुलिस के दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।
गत 30 दिसंबर की रात्रि पूर्व सैनिक रवि भदौरिया और चालक नरेंद्र सूर्यवंशी को माधव नगर थाने लाकर वहीं पदस्थ एसआई महेंद्र मकाश्रे व नगर पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ कर मारपीट कर झूठा प्रकरण दर्ज करने के मामले में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान ने माधवनगर व नानाखेड़ा थाने दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जाने एवं सेनाकर्मी व चालक के खिलाफ दर्ज झूठा प्रकरण वापस लेने सहित माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद न्यायालय की अवहेलना करने पर दोनों थानों माधव नगर व नानाखेड़ा थाना प्रभारियों तुरंत कार्यवाही करने बाबत ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के अलावा सेवानिवृत्त सैनिकों सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शहीद पार्क स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पश्चात पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल को ज्ञापन के माध्यम से दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। ऐसा ना होने की सूरत में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है जिसकी जिम्मेदारी पूर्णता पुलिस प्रशासन की रहेगी।