उज्जैन। ज्वेलर्स की आंखों में धूल झोंक कर मात्र 20 मिनट में 3.50 लाख की सोने की दो चूड़िया चुराने वाली महिला उज्जैन माधवनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गई है, फ्रीगंज क्षेत्र में श्रीराम ज्वैलर्स शॉप पर गहने पसंद नहीं आने के बहाने बनाकर पलक झपकते ही चूड़ियां चुराई थी। दोनों महिलाओं को लोकेशन के आधार पर लगातार सर्च किया जा रहा था जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर में दोनों महिलाओं का होना पाया गया उज्जैन पुलिस कानपुर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया है जिन्हें सड़क मार्ग से दो पहिया वाहन से उज्जैन लाया जा रहा है कुछ ही घंटों में पूरे मामले का खुलासा उज्जैन थाना पुलिस द्वारा किया जाएगा।
वारदात के बाद उज्जैन पुलिस ने केस दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाशना शुरू किया था,जिसमे मंगलवार को दोनों शातिर महिलाओं को पुलिस ने दबोच लिया।
घटना बीते बुधवार 6 जुलाई रात 8 बजे की है। फ्रीगंज में श्रीराम ज्वेलर्स शॉप पर दो महिलाएं पहुंचीं थी। सोने की चूड़ियां दिखाने की बात कही ओर दुकानदार 15 मिनट तक उन्हें चूड़ियां दिखाते रहे। इसी बीच एक महिला चुपके से सोने की चूड़ियों का बॉक्स उठा लेती है। दुकानदार के हटते ही महिला बॉक्स को अपने पर्स में डाल लेती है। दुकान के मालिक सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि महिलाएं 65 ग्राम सोने की दो चूड़ियां चुराकर ले गईं थी।
इस श्री राम ज्वेलर्स शॉप को निशाना बनाने से पहले और भी दुकानों में गईं थी दोनों महिला,
जिस दुकान में चोरी हुई वहां दो लोग मौजूद थे, लेकिन उन्हें जरा भी भनक नहीं लगी। महिलाओं के जाने के बाद जब दुकानदार ने चेक किया तो एक बॉक्स गायब था। CCTV चेक किए, तो सारा सच सामने आ गया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि महिलाएं इससे पहले दूसरे दुकानदारों के पास भी गई थीं। वहां वे कामयाब नहीं हो सकी,तो यहां श्री राम ज्वेलर्स पर वारदात को अंजाम दिया ।अब दोनों महिलाएं अपना अंजाम भुगतने को तैयार हो रही है क्योंकि माधवनगर पुलिस ने इन्हें ढूंढ निकाला है इनसे और भी दूसरी वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है कि अब तक इन्होंने कहां-कहां किस-किस ज्वेलर्स या अन्य जगहों पर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से जेल भेजेंगे। कानपुर का कुख्यात बदमाश विकास दुबे भी उज्जैन आया था और महाकाल दर्शन किए थे हालांकि वह पुलिस से बचना चाहता था लेकिन बच नहीं पाया, और सड़क मार्ग से वापस यूपी जाते वक्त उसका एनकाउंटर कर दिया गया ।उसके बाद अब यह दोनों शातिर महिलाएं कानपुर से उज्जैन वारदात करके चली गई लेकिन पुलिस से नहीं बच पाई।
news credit pramod vyas
#तिरिभिन्नाट #tiribhinnat