उज्जैन। महापौर बनने के बाद मुकेश टटवाल लगातार प्रयास कर रहे हैँ कि न सिर्फ शहर मे सुविधाओं का विकास हो बल्कि विश्व पटल पर उज्जैन की पहचान बाबा महाकाल के दर्शनो की व्यवस्था भी सुगम हो। इसी कड़ी मे महापौर के एक प्रस्ताव ने सारे उज्जैन वासियों मे खुशी की लहर फैला दी। महापौर ने आज प्रबंध समिति की बैठक मे प्रस्ताव रखा कि दूर दूर से आने वाले श्रद्धालू जहाँ हमारे लिए महत्वपूर्ण हैँ वहीं नगर के दैनिक दर्शनार्थियों की भी भावना का हमे ख्याल करना चाहिए। इसके लिए एक अलग व्यवस्था हो जहाँ से उज्जैन के नागरिक जल्दी से बाबा के दर्शन कर पाएं। बैठक मे उपस्थित अन्य सदस्यों ने महापौर के इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
समिति मे उपस्थित कलेक्टर व अन्य सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी ओर महाकाल मे हो रहे द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के पूरा होते ही उज्जैन वालो के लिए अलग द्वार से स्थानीय आधार कार्ड से सीधे प्रवेश पर सहमति जताई।
उज्जैन महापौर टटवाल के इस प्रस्ताव से उज्जैन के महाकाल भक्त अति प्रसन्न हैँ ओर जनता ने महापौर को धन्यवाद दिया।
इस प्रस्ताव पर जब श्री टटवाल से चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा प्रस्ताव पर समिति ने तुरंत सहमति जता दी। जल्दी ही उज्जैन वासियो को नई व्यवस्था का लाभ मिलने लगेगा।