पेड़ की हत्या मे 1 तो निपटा : जाँच उपरान्त कार्यवाही भी होगी


उज्जैन। आखिरकार धाकड़ छवि वाले निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने 25 दिसंबर को भरे बाजार फ्रीगंज मे एक हरे पेड़ की हत्या मे शामिल निगम गैंग के 1 उपयंत्री को उद्यान के प्रभार से हटा दिया। कारण बताओ नोटिस का आज दिनाक तक कोई जवाब नही आया है। जवाब के बाद निश्चित ही निगमायुक्त सख्त कार्यवाही करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर को शिव मंदिर चौराहा फ्रीगंज स्थित राजेश मेडिकल के बाहर लगे एक विशाल पेड़ कि षड्यंत्रपूर्वक हत्या कर दी गयी थी। पेड़ को भारी वाहन से टक्कर लगना बताया गया जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नही था। हमने तुरंत निगमायुक्त को घटना से अवगत करवाया था। आपने त्वरित एक्शन लिया लेकिन तब तक भृष्ट कर्मी अपना खेल दिखा चुके थे। निगमायुक्त ने टीम मौके पर भेजी और जाँच भी करवाई। उपयंत्री मुकुल मेश्राम को कारण बताओ नोटिस दिया गया जिसका अभी तक कोई जवाब नही आया है। इधर निगमायुक्त ने आंतरिक स्थानांतरण करते हुए लम्बे समय से उद्यान उपयंत्री के चार्ज मे जमे बैठे मेश्राम का मुक्त कर दिया। नोटिस का जवाब मिलने पर विभाग उन दुकानदार,और निगमकर्मियों पर कार्यवाही करेगा। इस मामले मे 50000 तक का दंड और FIR तक हो सकती है।
इस पूरे मामले मे निगम के लोग सीधे दोषी हैँ क्योंकि उन्होंने इतना बड़ा पेड़ काट दिया ळेकिन वरिष्ठो को सूचना तक नही दी। हमारे द्वारा शिकायत की गयी तब 24 घंटे बाद कटी हुई लकड़ी जमा की गयी जो कि अन्य पेड़ की है।
निश्चित ही निगमायुक्त की सख्ती की प्रशंसा की जाना चाहिए। यदि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर इन जिम्मेदारों पर कार्यवाही हो गयी तो कोई भी आगे से पेड़ की तरफ टेढ़ी नजर नही करेगा।

Loading

  विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:91-98270 76006