दैनिक अमर श्याम
महाकाल लोक के शक्तिपथ पर आयोजित आज डमरू वादन की फाइनल रिहर्सल। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी डमरू वादकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों की मेहनत रंग लाएगी। बाबा महाकाल की कृपा से हम डमरू वादन का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर से उठी डमरू की धुन से पूरा विश्व गूजेंगा।
#dainikamarshyam #तिरिभिन्नाट #tiribhinnat