जहां मिल रहे डेंगू पॉजिटिव, वहां पहुंच रही मलेरिया टीम
मरीज के घर वालों की भी हो रही जांच, एंटी लार्वा का छिड़काव किया
उज्जैन।शहर में डेंगू बीमारी तेजी से फैल रही है। हर उम्र वर्ग के लोग डेंगू से पीडि़त होकर सरकारी और प्रायवेट अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सरकारी आंकड़ों में डेंगू मरीजों की संख्या 150 से अधिक है, लेकिन इनमें प्रायवेट अस्पतालों के आंकड़ों को शामिल किया जाये तो यह संख्या 2000 से अधिक पहुंच चुकी है। अब मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू मरीज की रिपोर्ट मिलने के बाद उनके घर पहुंचकर लार्वा की जांच, मरीज के परिजनों का टेस्ट और लार्वा नष्ट करने के लिये दवा का छिड़काव कर रही है।