ताजी ताजी खबर

Untitled

5 पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही


◼️पुलिस कर्मचारियों पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही।
◼️ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बार – बार गैरहाजिर होने, कर्त्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने व अनुशासन हीनता करने पर की गई कार्यवाही।

उज्जैन। पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, अनधिकृत अनुपस्थिति तथा अनियमितताओं के संबंध में विभिन्न पुलिस कर्मचारियों पर विभागीय जांच के उपरांत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

01.कार्य.प्र.आर. 879 ज्ञानसिंह (थाना चिमनगंज, उज्जैन) – पदस्थापना के दौरान थाना स्टाफ एवं आमजन से अभद्र व्यवहार करने, पुलिस की छवि धूमिल करने एवं ड्यूटी से बिना सूचना अनुपस्थित रहने के आरोप सिद्ध पाए गए। विभागीय जांच 05/2024 के आधार पर अपचारी को एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत करने का दंड दिया गया, जिसका प्रभाव भविष्य की वेतनवृद्धि एवं पेंशन पर पड़ेगा।

02.आरक्षक 1425 अजहरउद्दीन फारूकी (पुलिस लाइन, उज्जैन) – फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने का दोषी पाए जाने पर विभागीय जांच 18/2022 के तहत सेवा से पदच्युत (Dismissal from Service) किया गया।

03.आर. 842 रवि ग्वाल (पुलिस लाइन, उज्जैन) – अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय जांच 11/2024 में आरोप सिद्ध पाए गए। उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर अपचारी को एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत करने का दंड दिया गया।

04.कार्य.प्र.आर. 774 हितेश कटारा (पूर्व थाना चिमनगंज, वर्तमान पुलिस लाइन, उज्जैन) – कर्तव्य के दौरान शराब के नशे में पाए जाने के कारण विभागीय जांच 03/2024 में आरोप सिद्ध हुए। इस पर अपचारी को एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत करने का दंड दिया गया।

05.कार्यवाहक सउनि. श्री किशोर इक्का (पुलिस लाइन, उज्जैन) – बार-बार अनधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के कारण विभागीय जांच 18/2024 में आरोप सिद्ध हुए। उनके स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ₹1,000/- के अर्थदंड से दंडित किया गया।

उज्जैन पुलिस विभाग अनुशासनहीनता एवं अनियमितताओं के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए है तथा कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई जारी रखेगा।

1129 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

श्री कुशवाह प्रदेश अध्यक्ष


विशेष साधारण सभा में राजेश सिंह कुशवाह प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित
उज्जैन । रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश की विशेष साधारण सभा का आयोजन आज होटल अथर्व उज्जैन में प्रदेश अध्यक्ष आनंद पंड्या की अध्यक्षता में किया गया जिसमें संपन्न निर्वाचन में श्री राजेश सिंह कुशवाह कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय को निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
यह जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव श्री अबरार एहमद शेख ने बताया कि विशेष आमसभा में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्य प्रदेश की वर्ष भर की गतिविधियों के संबंध में एवं वर्ष भर में होने वाले विभिन्न सब जूनियर, जूनियर व सीनियर गर्ल्स एवं बॉयज चैंपियनशिप के आयोजनों के साथ अनेक महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री आनंद पंड्या ने श्री कुशवाह के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन विभिन्न जिलों से उपस्थित पदाधिकारी एवं बोर्ड सदस्यों के करने पर श्री राजेश सिंह कुशवाह को प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष का उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पुष्प माला पहनाकर बधाई दी गई। साधारण सभा को निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित किया दोनों ने ही रग्बी को प्रदेश में उच्च शिखर पर पहुंचाने एवं खिलाड़ियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया विशेष साधारण सभा में उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, खंडवा, बैतूल, रतलाम, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, मंदसौर, खरगोन, सीहोर, रायसेन आदि जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । सभा का संचालन प्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने किया एवं आभार पंकज जैन ने व्यक्त किया।

176 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

प्रदेश विकास की हर सम्भावना तलाशते मुख्यमंत्री पहुँचे जापान
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻

376 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

टूटेंगे 257 मकान

महाकाल लोक के पास बनी निजामुद्दीन कॉलोनी को  सुबह तोड़ा जाएगा

उज्जैन। तकिया मस्जिद के आसपास 257 अवैध निर्माण दो हेक्टेयर जमीन के अतिक्रमण हटाए जाने की आज सुबह से होगी कार्रवाई ।

जेसीबी पोकलेन मौके पर

66 करोड़ का अवॉड पारित कर 33 करोड रुपए तो बांट चुके हैं।

शुक्रवार की रात को पुलिस फोर्स ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

क्षेत्र में अनाउंसमेंट किया जा रहा है मकान खाली करने की समझाइश दी जा रही।

887 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

अब संघठन के पाले मे गेंद

भाजपा पार्षद के घर पर हमला करने वाले पांच अरोपी गिरफ्तार…

इंदौर में भाजपा पार्षद के घर पर हमला करने और उसके बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में अब पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की है इसमें से देर रात 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, मामले में जूनी इंदौर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट भी लगाया है..

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में अब पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, अलग-अलग फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की है, जिसमें से देर रात 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, पूरे मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है, कमलेश कालरा के बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है, कमलेश कालरा का बेटा नाबालिग था, जिसके चलते यह धाराएं बढ़ाई गई है वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए अब पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी नोटिस जारी किए गए थे जिनका जवाब दोनों पार्षदों की तरफ से दिया गया है, अब बताया जा रहा है कि जल्द ही संगठन इस मामले में कोई कार्रवाई कर सकता है..

706 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

4 फर्जी कम्पनियों पर धावा

उज्जैन पुलिस की चार विशेष टीमों ने उज्जैन शहर में संचालित चार फर्जी ऑफिसों पर दबिश देकर एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर इन ऑफिसों में काम करने वाले 130 नव युवक युवतियों से पूछताछ की। इन ऑफिसों का संचालन करने वाले गिरोह के 5 मुख्य आरोपियों में से 2, अजय पंवार और शशि मालवीय को गिरफ्तार कर लिया गया है व अन्य 3 आरोपी चंदन भदौरिया, दीपक मालवीय और विनय राठौर की तलाश की जा रही है। 

▪️घटना का विवरण :-
यह गिरोह संगठित तरीके से फर्जी एडवाइजरी कंपनियों के माध्यम से भोले-भाले निवेशकों को ठगने का काम कर रहा था। ये कंपनियां अपने आपको शेयर मार्केट की वैध फर्म बताकर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करती थीं। निवेशकों को डिमैट अकाउंट खुलवाने और शेयर मार्केट में निवेश करने पर अत्यधिक लाभ का झांसा दिया जाता था। जांच में पाया गया कि ये कंपनियां भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) में पंजीकृत नहीं हैं I
इन कंपनियों  के अलग-अलग नामों से ऑफिस स्थापित करते थे और प्रत्येक स्थान पर अपने कार्यों को वैध रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश करते थे। इनके कर्मचारी निवेशकों को भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश के लिए राजी करते थे।
फर्जी एडवाइजरी कंपनियां न केवल निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करती थीं, बल्कि मोटा कमीशन भी वसूलती थीं। जब निवेशकों का पैसा शेयर बाजार में लगाया जाता था, तो इसे जानबूझकर घाटे (लॉस) में दिखाया जाता था, और उनकी पूरी राशि हड़प ली जाती थी। इसके अतिरिक्त, जब निवेशकों को लाभ होता था, तो इन कंपनियों द्वारा उस लाभ का 30% से 40% तक कमीशन गुपचुप तरीके से काट लिया जाता था, जिसकी जानकारी निवेशकों को बिल्कुल नहीं दी जाती थी।
इन ठगों ने निवेशकों की निजी जानकारी, जैसे संपर्क विवरण और वित्तीय स्थिति का भी दुरुपयोग किया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ये कंपनियां निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए एक संगठित जाल बिछाती थीं।
इन कंपनियों का भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) में पंजीकृत न होना यह दर्शाता है कि ये फर्म न तो किसी नियामक मानकों का पालन करती थीं और न ही उनके पास वैध वित्तीय सलाहकारों के रूप में काम करने की अनुमति थी। यह गिरोह कानून की अनदेखी कर न केवल निवेशकों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि शेयर बाजार में विश्वास को भी ठेस पहुंचा रहा था।
*▪️पुलिस कार्रवाई:-*
चार विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर
1.कुबेर होटल के ऊपर संचालित रिसर्च मार्ट लिमिटेड,स्टॉक रिसर्च एंड बुलिश इंडिया।
2.ए.के. बिल्डिंग चौराहा पर संचालित मनी मैग्नेट रिसर्च लिमिटेड।
3.तीन बत्ती क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट की तीसरी मंजिल पर संचालित चॉइस ब्रोकिंग फर्म।
4.शंकु मार्ग पर संचालित एंजेल वन लिमिटेड।
*▪️बरामद सामग्री:-*
• बड़ी संख्या में लैपटॉप और मोबाइल फोन।
• निवेशकों की निजी जानकारी और मोबाइल नंबरों की सूची।
• फर्जी दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामग्री।
जांच के महत्वपूर्ण बिंदु
• आरोपियों द्वारा निवेशकों की सूची कहां से प्राप्त की गई, इसकी जांच की जा रही है।
• आरोपियों के पास किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया।
• इनकी गतिविधियां पूरी तरह अवैध और धोखाधड़ी से भरी पाई गईं।

566 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

बुलेट प्रूफ दीवारों मे कैद हुए भाई जान

बॉलीवुड मे अपनी धाकड़ छवि के लिए भाई जान के नाम से प्रसिद्ध सलमान खान अब बुलेट प्रूफ दीवारों मे कैद हो गये हैँ। पहले बुलेट प्रूफ गाड़ियों मे अपना काम करने वाले सलमान के घर गेलेक्सी को अब बुलेट प्रूफ दीवारों से सुरक्षित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि लोरेंस बिश्नोई गेंग ने 14 अप्रेल को सलमान के घर पर फायरिंग करके सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि सलमान की अब खैर नही। धमकी के बाद सारे बॉलीवुड मे दहशत का माहौल बन गया था। बॉलीवुड मे सलमान का परिवार सबसे शक्तिशाली माना जाता है ओर उसी पर गोली चला देने से खासा खौफ इंडस्ट्री मे फैल गया। पुलिस ने सलमान को तगडी सुरक्षा का घेरा दिया जिसमे 50 से ज्यादा पुलिस जवाब 24 घंटे भाई की जान की हिफाजत करते हैँ। इतना ही नही सलामन के निजी 20 से ज्यादा गार्ड भी हर पल साये की तरह साथ रहते हैँ। इसी बीच 12 अक्टूबर को सलमान के खास ओर बॉलीवुड मे धाकड़ हस्तक्षेप रखने वाले NCP नेता बाबा सिद्धिकी की हत्या बिश्नोई गैंग ने कर दी। एक बार फिर से सलमान के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गयी। इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा ओर चाक चौबंद कर दी गयी, इसी कड़ी मे सल्लू के गेलेक्सी अपार्टमेंट मे सुरक्षा से जुड़े बदलाव किये जा रहे थे। इनमे लगे सभी तरफ के शीशे बुलेट प्रूफ कर दिये। अपार्टमेंट मे और भी बदलाव के बाद अब देखना है सल्लू मियाँ को इस सबसे कितनी ओर कब तक राहत मिलती है। @तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस

532 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

टॉवर पर खुले आम चले बेल्ट

उज्जैन। उज्जैन के व्यवस्त्तम टॉवर चौक पर दोपहर 4 बजे के लगभग युवकों मे मारपीट हो गयी। पहले गाली गलौज शुरु हुई उसके बाद लात घूसे ओर बेल्ट से मारपीट शुरु हो गयी। मजेदार बात यह है कि झगड़े की घटना के ठीक दूसरी तरफ पुलिस पॉइंट है ओर सारे क्षेत्र मे सरकारी ओर निजी cctv कैमरे लगे होने के बावजूद यहाँ खुलेआम बेल्ट चल गये। गौरतलब है यहाँ चारो तरफ आवाराओ का मजमा लगा रहता है लेकिन पुलिस कभी अपनी तरफ से किसी को वहाँ से चलता नही करती जिसकी वजह से यह घटना हुई। सड़क चलते लोग सहम गये। हमारे एक सुधि पाठक ने यह video हमे उपलब्ध करायी। asp श्री भार्गव ने मौके पर टीम रवाना कर दी,csp दीपिका शिंदे ने मामले पर कार्यवाही को कहा।

निचे नीली लिंक पर क्लिक करके video देखें

https://youtube.com/shorts/p0JqoAqUfnk?si=SI5wKpQDXg41Z3fc

1396 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

लुटेरी नौकरानी ने ठगे 3 करोड़..45 लाख नकद,55 लाख की ज्वेलरी के साथ धराई..

सावधान रहें
उज्जैन की घटना
वृद्ध को ब्लेकमेल कर 2 साल मे ठगे करोड़ो..वृद्ध के बेटे बहु ने ली पुलिस की शरण..उज्जैन sp की त्वरित कार्यवाही से खुली घटना..45 लाख नकद,55 लाख के गहने बरामद
#तिरिभिन्नाट #tiribhinnat #dainikamarshyam वीडियो देखे

1337 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006

दर्शन के दलालो को, जूते मारो सालो को


👹 तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस 👹
भिया राम, जय महाकाल..
भोत दिन बाद आने की माफ़ी के साथ अपनी बात इष्टटाट कर रिया हू..
आप सबको मालम है के इन दिनों उज्जैन मे एक मामला टॉप पे चल रिया है..“महाकाल बाबा के दर्शन के नाम पे भ्र्ष्टाचार”
वैसे मामला उठा अभी है पर उज्जैन के हर बच्चे बच्चे को पेले से मालम था के दर्शन की दलाली चल री है.. बस अधिकारी होन को अबी पता चला..😜
तो भिया उस मामले मे नरे सारे जने आरोपी बना दिये गये..कुछ जेल चले गये..थोड़े दिन ओर गरमा गर्मी..ने फिर वही महाकाल भगदड़..अग्निकाण्ड..ओर दूसरे मामले जैसा आम ढाम ढूस..😜
पर एक बात सोचने वाली है..हजारो पोस्ट,समाचार आते के दर्शन मे फला ने पैसे लिए…ढिमके ने ठग लिया..पर साब लोग
असल मे आरती के नगाड़े मे आवाज़ सुन नी पाते..इसलिए वहाँ दलाल बंधु इत्ते गब्बर हो गये के ऑनलाइन पैसे लेने लगे..पकड़ाए छोटे गिँडोले सिर्फ मोहरा हैँ..बड़े मगरमच्छ तो दूर थे ओर दूर रहेंगे..मीडिया के भी पट्ठे होन कम नी हैँ..दिन भर मंदिर मे मंडराते हैँ कुछ…
ये कांड भी इसलिए खुला क्योंकि प्रदेश के मुखिया के सख्त निर्देश थे..वरना जिम्मेदार इस मामले को भी लपेट के कोने मे धर देते..
पर अब जो पकड़ाये हैं अगर बारीकी से जांच हो जाये तो उनके जो करोड़ो की सम्पत्ति उजागर हुई उससे ज्यादा ओर भी है जो सामने नी आयी..पकड़ाए बंदे ने चिंतामण रोड पे करोड़ो की जमीन का सौदा करा है..ईमानदार जांच हो जाये तो सिर्फ पैसे का नही,बल्कि ओर भी नरे सारे रापट रोले सामने आएंगे..
शुक्रिया प्रदेश के मुखिया की सख्ती का..ओर ये जारी रहे..ताकि देश विदेश मे जो बाबा के दर्शन को खिंचे चले आ रहे भक्तो के मन मे यहाँ से जाने के बाद एक खुशी का भाव जागे…अपने घर जाकर वो बोल सके कि व्यवस्था तो उज्जैन के महाकाल मे मिली..
चलो भिया जाएं..करे अपना कामकाज..
देखें आगे क्या होयेगा इस मामले मे..
🙏🏻 जय महाकाल
27/12/2024
विकास शर्मा
दैनिक अमर श्याम
www.tiribhinnatexpress.cim

464 total views

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006