उज्जैन से दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन के प्रयास
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से सौजन्य भेंट
*उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का किया अनुरोध*
दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थयात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव से राज्य में खनिज और उर्वरक की ढुलाई सुगम बनाने के लिए रेलवे सिडिंग्स की शीघ्र स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया, जिसपर केंद्रीय मंत्री ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
संपादक:विकास शर्मा
मो.:91-98270 76006
सज़ा देने वालो को मिली सज़ा
▪️पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के मनमानी रवैया पर किया दंडित।
पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आमजन से अभद्र व्यवहार व अनाधिकृत रुप से गैरहाजिरी होने पर किया अर्थ दंड से दंडित।
▪️जिले के ऐसे 21 पुलिस अधिकारी एवम् कर्मचारी को किया दण्डित।
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह न हों व आमजनों से अनावश्यक रूप से अभद्र व्यवहार न करे एवम् बिना किसी सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित न रहें। इस संदर्भ में 21 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने एवम् नगदी अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल (महिला सुरक्षा) द्वारा महिला गुमशुदगी के प्रकरणों की संख्यात्मक जानकारी चाही गई थी उक्त संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी पूरक भेजने के संबंध में पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने उक्त प्रकरण के संबंधित अधिकारी उनि. श्री सूबेदार सिंह दादोरिया(डी.सी.बी.) एवम् सउनि. अभिनव प्रताप सिंह (प्रभारी ओ.एम.शाखा डीपीओ) उज्जैन को कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर प्रत्येक को 500/- रूपये के अर्थ दंड से दण्डित किया गया।
सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल की शिकायत पर समय सीमा में निराकरण नहीं करने से रक्षित निरीक्षक रंजीत सिंह राणा एवम् उनि. रविंद्र कटारे थाना प्रभारी थाना पंवासा को उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उनकी सेवा पुस्तिका में निंदा व 500/- रूपये के अर्थ दंड से दण्डित किया गया है व भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
सावन माह में बाबा महाकालेश्वर की प्रथम सवारी की सुरक्षा व्यवस्था एवम् सुगम संचालन के उद्देश्य से पुलिस प्रबंध अनुसार नियोजित प्रमुख अधिकारीयों की बैठक ली, बैठक में उनि. प्रदीप राजपूत द्वारा दिए निर्देशों को ध्यानपूर्वक नही सुनकर अनसुना कर उदासीनता पूर्वक आचरण का प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा तत्काल उक्त पुलिस अधिकारी को 500/- रूपये के अर्थदंड से दण्डित करने हेतु निर्देशित किया गया।
फरियादी द्वारा आरोपी के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट करने थाना नीलगंगा पर उपस्थित ड्यूटी अधिकारी श्री चंदर सिंह चंद्रवंशी द्वारा प्रकरण में त्रुटिपूर्ण पंजीयन कर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उक्त पुलिस अधिकारी को 500/- रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाना इंगोरिया, थाना खाचरोद, भाटपचलाना के लंबित गुम इंसानों के प्रकरणों की समीक्षा की गई जिसपर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा प्रकरण के निराकरण में कोई रुचि नहीं ली जाकर अकारण लंबित रखा गया जिसपर से पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सउनि. श्री सुरेश सोनगरा, सउनि. श्री कन्हैयालाल मचार, सउनि. श्री सज्जन सिंह बुन्देला, सउनि. श्री वरसिंह चरपोटा एवं प्र.आर. 773 श्री पुष्पराज सिंह (तैनात थाना भाटपचलाना), सउनि. श्री डावर, प्र.आर. श्री प्रभुलाल पाटीदार एवं प्र.आर. श्री अशोक कटारा (तैनात थाना खाचरोद), उनि. श्री एम.एल. रावत, सउनि. श्री दिनेश निनामा, सउनि. श्री सुनिल देवके एवं प्र.आर. श्री कैलाश शर्मा (तैनात थाना इंगोरिया) को उक्त लापरवाही एवं उदासीनता के लिये प्रत्येक को रूपये 1,000/- (एक हजार) के अर्थदण्ड से दण्डित किया जाकर भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्र.आर.(कार्यवाहक) 775 श्री चंचल पापोला जो पहले थाना चिमनगंज में कार्यरत थे और वर्तमान में पुलिस लाइन उज्जैन ने थाना चिमनगंज से स्थानांतरण से पूर्व चालानों को थाने पर जमा नहीं किया। उनके गैर जिम्मेदाराना आचरण के कारण, एवम् आरक्षक (चालक) नीरज चौबे पुलिस लाइन उज्जैन, बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर होने व प्र.आर. जितेंद्र थाना तराना के द्वारा लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर होकर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवम् आमजन से अभद्र व्यवहार करने पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक वार्षिक वेतन वृद्धि की राशि के बराबर वेतन में संचयी प्रभाव से कमी की सजा दी गई।
संपादक:विकास शर्मा
मो.:91-98270 76006
श्री कृष्ण की सवारी
उज्जैन। मुख्यमंत्री की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन के आदेश के पालन में श्री कृष्ण सुदामा मित्रता स्थली नारायण धाम पर निकाले जाने वाली भगवान श्री कृष्ण सवारी को पुलिस सशस्त्र गार्ड के द्वारा सलामी दी गई तथा सम्पूर्ण सवारी में पुलिस बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी गई।
पुलिस बैंड का संपूर्ण सवारी मार्ग पर नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। सवारी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) , एसडीओपी महिदपुर व पुलिस स्टाफ सवारी व्यवस्था में उपस्थित रहे ।
संपादक:विकास शर्मा
मो.:91-98270 76006
गेम खेलने को चाहिए था नया मोबाइल…लूट की झूठी शिकायत कर दी
▪️ थाना माधवनगर पुलिस ने चंद घंटो में किया फ़र्ज़ी लूट का खुलासा।
▪️ परिजनों से गेम खेलने के लिए नया मोबाईल फोन लेने हेतु नाबालिक ने रची थी स्वयं के साथ मोबाइल लूट की घटना।
थाना माधव नगर में आज दिनांक 23-8-24 को उज्जैन निवासी नाबालिक बालक ने अपने परिवारजनों के साथ आकर बताया कि मैं स्कूल से जा रहा था तो टावर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल से मुझे रोक कर कहा कि तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें लेने भेजा है ।जब मैंने पिताजी से बात करने के लिए मेरा मोबाइल निकाला तो वो दोनों मेरे हाथ में से मोबाइल फोन छीनकर भाग गए ।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा तत्काल अलग अलग टीमें बनाकर घटना के आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के लिए माधव नगर थाना प्रभारी एवं उनके स्टाफ़ को लगाया गया
टीमों द्वारा लगातार टावर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए एवं घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई ।
पुलिस को प्रारंभिक जानकारी एकत्रित करते मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीक़े से फरियादी से पुनः पुछताछ की गई तो फ़रियादी द्वारा मोबाइल पर गेम खेलने के लिए अपने परिवारजनों से नया मोबाईल फोन लेने के लिए झूठी मोबाइल लूट की घटना की मनगढ़ंत कहानी बनाकर परिवार जनों एवं पुलिस को बताना स्वीकार किया
पुलिस द्वारा बालक की आवश्यक काउंसलिंग कर समझाइश दी गई और परिवारजन के सुपुर्द किया गया ।
मामले के ख़ुलासे में थाना प्रभारी
माधव नगर राकेश भारती ,उपनिरीक्षक पवन वास्कले, स उ नि संतोष राव ,आर. अविनाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
संपादक:विकास शर्मा
मो.:91-98270 76006
उल्लंघन करने वाले मदरसों का हुक्का पानी बंद करेगे मोहन जी
संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन करने वाले मदरसों के शासकीय अनुदान बंद होंगे
…….
आरंभ होने वाले चार मिशनों की कार्यप्रणाली पर विचार-विमर्श के लिए होगा मंथन
…….
धूमधाम से मनेंगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
………
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई मंत्रिपरिषद की बैठक
भोपाल : 20 अगस्त, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा है कि मंत्रीगण अपने प्रभार के जिलों में भ्रमण के दौरान एक माह में कम से कम एक बार रात्रि विश्राम अवश्य करें। उन्होंने बताया कि मदरसों में अन्य धर्म की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 28 (3) के प्रावधान के अनुसार मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को उनके धर्म की शिक्षा के विपरीत अन्य धर्म की शिक्षा ग्रहण करने अथवा उपासना में उपस्थित होने को बाध्य करने वाले मदरसों के सभी शासकीय अनुदान बंद किए जाएंगे। ऐसे मदरसों की मान्यता समाप्त करने की विधिवत कार्यवाही सहित अन्य उपयुक्त वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
ई.ओ.डब्ल्यू और लोकायुक्त की इकाइयां बढ़ेंगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा, किसान, महिला और गरीब के महत्व को रेखांकित करते हुए राज्य शासन चार मिशन आरंभ कर रहा है। इस संबंध में विचार-विमर्श के लिए शीघ्र ही मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी मंत्रीगण शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रदेश में ई.ओ.डब्ल्यू और लोकायुक्त की इकाइयों को बढ़ाया जाएगा।
नगरीय क्षेत्रों में टाउन हॉल विकसित किए जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में रक्षाबंधन का कार्यक्रम उत्साह और उल्लास से मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व पर आगामी 26 अगस्त को प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े विविध पक्षों पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए टाउन हॉल विकसित किए जाएंगे।
माँ नर्मदा मिशन के लिए समिति गठित की जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि समग्र नर्मदा के विकास के उद्देश्य से माँ नर्मदा मिशन के लिए समिति गठित की जाएगी। मिशन के अंतर्गत नर्मदा जी के उद्गम स्थल से लेकर गुजरात सीमा तक नगरीय निकाय और पंचायत राज संस्थाएं नर्मदा जी के प्रवाह की निरंतरता और सहायक नदियों व जल स्त्रोतों के स्वास्थ्य के लिए कार्य करेंगी। मिशन के अंतर्गत तीर्थ स्थानों व देव स्थानों के रखरखाव और उन्नयन के साथ ही नर्मदा परिक्रमा करने वालों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। कालांतर में नर्मदा जी के साथ-साथ प्रदेश की अन्य नदियों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।
प्लास्टिक से मुक्ति पर केन्द्रित अभियान आरंभ होगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से दुग्ध उत्पादन, फसलों से आय बढ़ाने, जैविक फलोद्यान आदि पर योजना बनाने के निर्देश विभागों को दिए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्लास्टिक से मुक्ति पर केन्द्रित अभियान भी प्रदेश में संचालित होगा।
संपादक:विकास शर्मा
मो.:91-98270 76006
400 होमगार्ड सैनिक संभालेंगे महाकाल महालोक की व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के संचालनालय का उज्जैन में किया शुभारंभ
—–
*निरीक्षक सहित सभी पदों के साथ उज्जैन में दो नए थाने की स्थापना की घोषणा
—–
अब 400 होमगार्ड सैनिक संभालेंगे महाकाल महालोक की व्यवस्थाएं*
—-
हवाई यात्रा के लिए धार्मिक न्यास और धर्मस्य संचालनालय बड़ा भूमिका निभाएगा
—–
उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि अब बाबा महाकाल की नगरी से धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय संचालित होगा। उस गौरव में वृद्धि करने के लिए आज का दिन इतिहास का एक नया अध्याय लिखेगा। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन ने एक अद्भुत प्रकार का शहर के होने का गौरव प्राप्त किया है। कई कल्पों से उज्जयिनी की एक अलग पहचान पूरी दुनिया में रही है। काल के प्रभाव में समय बदलता है। लेकिन हर काल हर युग हर कल्प हर समय हर अवस्था में इसी नगरी का अस्तित्व मिलता है, यह हमारी प्यारी नगरी अवंतिका है जिसका हर युग में हर समय अपना अस्तित्व को बनाए रखा। इसकी प्रसिद्ध होती रही।
यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के संचालनालय के शुभारंभ अवसर पर कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने उज्जैन में निरीक्षक सहित सभी पदों के साथ दो नए थाने की तथा महाकाल महालोक की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 400 होमगार्ड जवानों के नवीन पद स्वीकृत करने घोषणाएं की। यह नवीन थाने महाकाल लोक एवं इंदौर तपोभूमि रोड पर स्थापित किए जायेंगे। यह घोषणा इसी वर्ष से लागू होगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस उज्जैन नगरी की बडी विशेषता है कि अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए हर काल में अलग अलग नाम से पहचानी जाती रही हैं, इसलिए उज्जैन के अनेकानेक नाम हैं जिसमें से एक नाम अवंतिका जिसका कभी अंत नहीं हुआ, एक नाम अमरावती जिसक अमरता से संबंद्ध है। एक नाम पदमावती जो भगवान विष्णु की प्रिय नगरी है। एक कनकवती, एक कुसुमवती, कनकश्रंगा अलग अलग नाम से अलग- अलग समय में अलग-अलग विशेषताओं के आधार पर जानी जाती रही हैं। नगर में रहने वाले नागरिकों के भवन भी जब सोने से मढ़े हुए दिखाई देते थे तब इसको कनकश्रंगा कहा जाता था।
आखरी में अब उज्जयिनी के नाम से प्रसिद्ध हैं, उज्जयिनी अर्थात उत्कृष्ट। यहां जो जीवन के जिस क्षेत्र में जाना चाहेगा उस क्षेत्र में सफल होगा। डॉ यादव ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद तो कि उज्जैन में और चार चांद लग गए हैं। बाबा महाकाल के महालोक के लोकापर्ण के बाद उज्जैन दुनिया के लिए एक अलग आकर्षण प्रदान करने वाला शहर बन गया हैं। हम सब जानते हैं कि इसी सिलसिले में कई सारे विकास के काम ,कई जनहित के कार्यक्रम चालू हुएं है। विकास के क्रम में हम सम्राट विक्रमादित्य को भी जोड़ कर देखें तो यहां रिसर्च सेंटर और कई कार्यक्रम उनके नाम से यहां से शुरू किए गए हैं।भारत केबड़े बडे राज्यों में विक्रमादित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जैसे भोपाल राजधानी बनीं, हर नगर को कोई न कोई मान मिला, उसमें से उज्जैन को विक्रम विश्वविद्यालय मिला। इंदौर को हाईकोर्ट मिली, ग्वालियर को राजस्व का मुख्य कार्यालय मिला। इसी प्रकार से जबलपुर में हाईकोर्ट की मुख्य ब्रांच मिली। लेकिन इन सब से उज्जैन कुछ पिछड़ा लग रहा था।
अब धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय उज्जैन से संचालित होगा। जिससे इस कमी की भी पूर्ति हो जाएगी। बाबा महाकाल सहित सभी देव स्थानों के लिए धन राशि की मंजूरी इसी विभाग की जाती है। मंदिरों के रखरखाव और बेहतर प्रबंधन किया जाता है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि देव स्थान के लिए जाने वाली धार्मिक यात्राओं का इसी विभाग के माध्यम से सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा। विभिन्न प्रकार के मंदिरों के निर्माण के लिए भी लगभग 26 करोड़ रूपये का बजट इसी विभाग की कमिश्नरी के माध्यम से स्वीकृत होगा। प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन जैसे स्थानों पर हवाई यात्रा भी चालू की जा रही है। हवाई तीर्थ यात्रा की दृष्टि से भी यह संचालनालय महत्वपूर्ण निभाएगा।
*देव स्थानों पर विकास के कार्य किए जाएंगे*
मुख्यंमत्री डॉ यादव ने कहा कि सलकनपुर, दतिया, औरछा सहित देव स्थानों पर विकास के और कार्य किए जाएंगें। महाकाल लोक 13 स्थानों पर बनाए जा रहे हैं। मंदिर से जुडी सभी व्यवस्थाओं के लिए यह कार्यालय बेहतर प्रबंधन करेगा। संचालनालय खुलने के साथ हमने दो निर्णय और लिए हैं। एक निर्णय भगवान श्रीराम के चरण चिन्ह जहां पड़े हैं उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे। भगवान कृष्ण की जहां जहां लीलाएं हुई हैं उन्हें भी देव स्थान की तरह विकसित करेंगे । जिसमें धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग का संचालनालय अपनी भूमिका निभाएगा। सिंहस्थ के लिए हमने 500 करोड की राशि बजट में रखी हैं। सिंहस्थ केवल उज्जैन का ही नहीं उज्जैन इंदौर सहित सभी धार्मिक केद्रों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी भूमिका अदा करेगा। मंदिरों के सभी पुजारियों के मानदेय की व्यवस्था भी इसी संचालनालय से हाेती रहेगी।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के संचालनालय का लोकापर्ण होना बहुत बड़ा कार्य है। अब यहीं से पूरे प्रदेश के मंदिरों और धार्मिक न्यास सहित अन्य धार्मिक निर्माण कार्यों का संचालन होगा। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप धार्मिक कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री डाॅ यादव के नेतृत्व में अगले सिंहस्थ का अद्वितीय आयोजन होगा। उनके द्वारा दी जाने वाली सौगात के लिए हम उनका आभार मानते हैं।
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के संचालनालय के संचालक संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी मंशा के अनुरूप बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में संचालनालय का शुभारंभ हो गया है। अब यहीं से पूरे प्रदेश के धार्मिक न्यास व मंदिरों के निर्माण का संचालन होगा।
संपादक:विकास शर्मा
मो.:91-98270 76006
“कालभैरव पर श्रद्दालु से मारपीट…गलती किसकी: जांच का विषय”*
उज्जैन् मे जैसे जैसे श्रद्धालू ओर पर्यटक बढ़ रहे, वैसे वैसे आये दिन श्री महाकाल हो या अन्य मंदिर हो, रोज नए रायते देखने को मिलते हैँ। सड़को पर भागते रिक्शे हों,या होटल वालो की अति हो, ले देकर विश्व प्रसिद्ध महाकाल बाबा की नगरी की छवि धु मिल हो रही है।
न् तो पुलिस कोई लगाम लगा पा रही ओर न ही प्रशासन का मंदिर की व्यवस्थाओ पर कोई नियंत्रण है। कभी खबर आती है कि दर्शन के नाम पर कर्मी ने पैसे ले लिए, लेकिन दूसरा पक्ष कोई नही देखता जिसमे 10000 मासिक सेलेरी वाले कर्मचारी को कभी 6000 तो कभी मात्र 150 रु हाथ लगते हैँ। राखी नजदीक है पर न तो महिला कर्मियों को छुट्टी जाने की व्यवस्था है ओर न सबको सेलेरी मिली है।
आज् काल भैरव मंदिर के गार्डो द्वारा एक श्रद्धालू के साथ घेरकर मारपीट का video वायरल हो रहा है।
सब अपनी अपनी बाते कर रहे जिसका खुलासा जांच के बाद ही होगा, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि गार्ड हो या कोई छोटा कर्मी, हर कोई उनसे बदतमीजी आसानी से करता है।
इन् छोटे कर्मियों को अपमान से बचाने वाला कोई नही। ते लोग जब कम्पनी को शिकायत करते हैँ तब श्रद्धालू उठाकर उन पर रिश्वत का आरोप जड़ देता है।
महाकाल मे चलने वाली e कार्ट मे यदि बुजुर्ग के साथ आये पूरे परिवार को बैठाने से मना किया तो वे लोग उसके साथ गाली गलौज ओर मारपीट तक कर देते हैँ।
काल् भैरव वाली घटना मे असलियत जो भी हो, पर् यह तो सच है कि जरा सी तन्खवाह मे अपने पेट की खातिर कड़ी मेहनत करने वाले इतने सारे गार्ड जबरन तो उस पर पिल पड़े नही होंगे।
– विकास शर्मा
संपादक:विकास शर्मा
मो.:91-98270 76006
भक्ति से ज्यादा दिखावे पर जोर 😡
महाकाल के नाम के कुर्ते,कैप के बाद अब सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए बने 12 भक्त ने चड्डी भी महाकाल प्रिंट की पहन ली।
महाकाल मंदिर दर्शन के दौरान जब सुरक्षा कर्मी की नजर उन् पर पड़ी तो उसकी निक्कर को उतरवाया गया।
इन दिनों रील,स्टेटस के चककर मे कोई अजीब हरकते कर रहा, तो कोई केवल हुड़दंग के लिए यात्राओ मे शामिल हो रहा।
कोई भगवान को डलिया मे लेकर घूम रहा, तो कोई मंदिरो मे उघाड़ा होकर रील बना रहा।
ऐसे दिखाउ नकली भक्तो के कारण सच्चे भक्तो पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
हर एक घटना के बाद मंदिरो मे ड्रेस कोड को लेकर चर्चा चलती है,पर असल मे यह सलीका हमे ही अपने आप से शुरु करना पड़ेगा कि यदि हम सच्चे भक्त हैँ तो भगवान के नियमों की गरिमा बनाये रखें।
– विकास शर्मा
@followers #dainikamarshyam #तिरिभिन्नाट #tiribhinnat
संपादक:विकास शर्मा
मो.:91-98270 76006
कबूतर मारने गये, खुद निपट लिए
◼️ खाचरोद थाना क्षेत्र में कबूतर का शिकार करने गए तीन लोगो की हुई करंट लगने से मौत।
◼️ मृतक कबूतरों के शिकार हेतु एक कुएं से दूसरे कुंए खेत के रास्ते जा रहे थे, थाना खाचरोद पुलिस ने किया मर्ग कायम।
◼️ मृतकों के शव के पास से मिले एक बोरे कबूतर।
घटना का विवरण – दिनांक 10.08.24 की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे से 4 बजे के बीच तीनों मृतक निवासी ग्राम नायन थाना नामली जिला रतलाम एक कुंए पर शिकार करके खेत के सुनसान रास्ते से दूसरे कुंए पर शिकार हेतु जा रहे थे तभी खेत में लगे बिजली के तार के नीचे गिरने से करंट लगने से तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई।
जिस पर से थाना खाचरोद पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए व थाना नामली पुलिस जिला रतलाम को सूचना दी गईं।