मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल और प्रेरणा से आज उज्जैन में 1500 डमरू वादन का विश्व कीर्तिमान रचा गया। डमरू वादन में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र को भगवान महाकाल को अर्पित किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल और प्रेरणा से आज उज्जैन में 1500 डमरू वादन का विश्व कीर्तिमान रचा गया। डमरू वादन में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र को भगवान महाकाल को अर्पित किया गया।
दैनिक अमर श्याम
महाकाल लोक के शक्तिपथ पर आयोजित आज डमरू वादन की फाइनल रिहर्सल। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी डमरू वादकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों की मेहनत रंग लाएगी। बाबा महाकाल की कृपा से हम डमरू वादन का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर से उठी डमरू की धुन से पूरा विश्व गूजेंगा।
#dainikamarshyam #तिरिभिन्नाट #tiribhinnat
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कल दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में बेसमेंट क्षेत्र में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु दु:खद और दर्दनाक है। इस घटना के प्रकाश में मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। आज मंत्रालय भोपाल में एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव राजस्व श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों के परिपालन में बैठक के दौरान ही प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपें।
🙏🌹 *जय श्री महाकाल*🌹🙏
श्री महाकालेश्वर भगवान राजाधिराज श्रावण मास में अपने प्रजा का हाल जानने के लिए द्वितीय बार नगर भ्रमण को निकालने को तैयार।
#तिरिभिन्नाट #tiribhinnat #dainikamarshyam
उज्जैन। थाना माधवनगर क्षेत्र में रात्रि गस्त दौराने तीन संदिग्ध युवकों का पीछा करते पुलिस जवान पर चाकू से हमला कर घायल करने वाले आरोपियों की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरुप्रसाद पराशर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम पूर्व श्री जयंत राठौर नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर दीपिका शिंदे ,उप पुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर के नेतृत्व में शहर के थाना प्रभारीयो ,साइबर की टीम को तोमर एवं इनकी टीमों को अज्ञात आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वार प्रत्येक आरोपी पर 30,000 के ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी।
पुलिस टीम द्वारा कल घटना के बाद से ही लगातार आरोपियों की तलाश आस-पास के सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर की जा रही थी
टीमों द्वारा लगातार मेहनत एवं कठिन परिश्रम के साथ आरोपी 01. महेश उर्फ़ गोलू पिता जगदीश चौहान, 26 वर्ष निवासी ग्राम डेल वास जिला रतलाम 02. राहुल उर्फ़ बॉस पिता मुन्नालाल 22 वर्ष निवासी महिदपुर रोड उज्जैन द्वारा दिनांक 27/07/24 को उज्जैन में किसी अन्य घटना को अंजाम देने हेतु सूचना प्राप्त हुई पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा करते उज्जैन बायपास रोड़ सावराखेडी मंदिर के पास जिनको रोकने के प्रयास किये तो पुलिस पर हमला करते गोली चलायी गई पुलिस द्वारा बचाव में ज़बावी फ़ायर में आरोपियों पर फ़ायरिंग की गई जिसमें आरोपी महेश के पैर में चोट लगी है , तथा भागते समय आरोपी राहुल घायल हुआ है, आरोपीयों का उपचार चल रहा है।
आरोपियों से पूछताछ करते आरोपियों द्वारा साथी नाबालिक आरोपी उम्र 17 साल निवासी उदयपुर राजस्थान की संलिप्तता बताई, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाबालिक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है, गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटना के बारे में पूछताछ करते आरोपियों द्वारा थाना घटिया क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना को स्वीकार किया हैं ।
आरोपी महेश एवं राहुल के विरूद्ध पूर्व में भी जिला उज्जैन एवं जिला रतलाम में
कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है
उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में सेंट पाल स्कूल के सामने गुरुवार शाम को दो लोगो ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो हत्या में दो लोगो के नाम सामने आये है।उज्जैन के ढांचा भवन में रहने वाला अभय सेन 22 वर्ष फेब्रिकेशन का काम करता था। गुरुवार शाम को सेंट पाल स्कूल के पास बैठा था इस दौरान क्षेत्र में रहने वाले विक्की ठाकुर और इरफ़ान आए और दोनों ने विवाद करते हुए अभय सेन का चाकू से गला रेत दिया। अभय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विवाद की सुचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की पता चला की अभय का आरोपियों से पुराना विवाद था। जिसके चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही।पुलिस् कर रही मामले की जाँच।
टांग काटने वाला समाचार भ्रामक- उज्जैन पुलिस
#dainikamarshyam
दिनांक 23.07.24 से ब्राहमण गली में काले श्वान(कुत्ते) को बेहोश कर उसकी टांग काटने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है व समाचार पत्रों में भी छापी गई है।
उक्त खबर के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस ने ब्राह्मण गली पहुंच कर रहवासियों से चर्चा की बाद देवास गेट होते हुए रेलवे स्टेशन उज्जैन पहुंचे, प्राप्त जानकारी अनुसार काले श्वान (कुत्ते) की टांग रेलवे पटरी से कट कर अलग होकर पड़ी हुई है।टांग कटने से काफी खून निकलते देख दो व्यक्ति कुत्ते को उठाकर पशु चिकित्सालय लेकर गए जहां पर पशु चिकित्सक श्री मुकेश जैन द्वारा ऑपरेशन कर टांके लगाए गए। पशु चिकित्सक श्री मुकेश जैन से चर्चा करते बताया कि परसों शाम को दो लोग कुत्ते को रेलवे पटरी से लेकर पशु चिकित्सालय आए थे कुत्ते की कटी हुई टांग कटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन कर टांके लगाए थे, पशु चिकित्सालय में उपचार के दौरान लिए गए फोटो भी चिकित्सक द्वारा उपलब्ध कराए गए।
श्वान(कुत्ते) को बेहोश कर टांग काट कर तंत्र मंत्र किया जाकर टांके लगाए जाने को लेकर जो खबर चलाई जा रही है, यह ख़बर गलत है।
#तिरिभिन्नाट #tiribhinnat
https://youtube.com/shorts/3kPUoq7qgvA?si=HDhPsifsxSGK_oEr
उज्जैन
कालभेरव पर पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले राजा भाटी के अवैध कब्जों और निर्माण पर चली जेसीबी,, मुंबई से आए यात्रियों से मारपीट के8 घटना के कुछ घंटे बाद ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा की टीम ने लिया एक्शन,,
👹 तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस👹
तो भिया होली की राम राम 🙏🏻
कल होली है तो आज मन हुआ के एक्सप्रेस छोड़ दी जाए…
तो भिया अपुन पड़े पड़े सोच रिये थे अब होली मे इवेंट होने लग गिये..हैप्पी होली की टी शट पेन के होली खेलने का चलन हो गिया..मेहंगी पिचकारी होन..ने जाने कां से हर्बल कलर 😨 का चाला चल गिया..सुबे से क्या तो निब्बा-निब्बि..ने क्या उनके माँ बाप..सबके सब होली के मजे नही… यु नो, इंजॉय करने लग गये..जरा साक सूखा कलर चोपडा..ने दे स्टेटस..दे रील..
😡😡
अरे तुम्हारी भैंस की पूंछ… जित्ता कलर टोटल लेके घूमते हो उत्ता तो हम दोस्त के माथे मे डाल देते थे..
ये कोई होली है..तुम बस एक फेस्टिवल मना रिये हो , त्यौहार नी…
त्यौहार तो हमारे बचपन मे होता था..सबसे बुरी गत की फटेली बुशर्ट..ने वो बी नी देती हमारी मां (बर्तन वाले को दूंगी)…
ने बिना बनियान…चालनी जैसी हवादार अंडरवियर..टूटेली चप्पल..ने आखे बदन पे खोपरे का तेल चुपड़वाते..न पार्टी के पैसे होते..न इवेंट का लफड़ा..क्या तो दोस्त..ने क्या मामी भाभी होन..जब होली चढ़ जाती तो जाने कां कां हाथ भरके रंग, कीचड चोपड़ देते..🤣
कलर के नाम पे बस गुलाल ओर गुलाबी रूह ने एक चमारिया हरा
गुलाल डोकरे होन..ओर मरे गरे मे use होता..
अगर बिना कलर लिए निकलते..तो जो लगाने आता उसको पकड़ते..उसी का छिनकर उसको चुपड़ते..उसी के घर का खाते..उसको साथ मे लेते..ने दूसरे के घर जाते..कां बाइक के ठिकाने..सायकिल से तीन सवारी रबड़ते फिरते..दांत लाल..आँख लाल..ने कोई गटर गारे मे रगड दे तो.(…..) भी लाल…
ने सबसे चेलेंजिंग काम मोबाइल नी रेता तो घर के लोग लेट होने पे एक पाँव उठाते ने एक धरते..
बाप होन माँ को खाते के तेरा लाल आया नी अब तक..ने जैसी ही घर पोंचते..माँ तुरंत लाइफ बॉय साबुन का अददा हाथ मे देती..नहा ले ने आ जा..दाल बाटी बनी..
कभी कोई हरकती भंग खिला देता तो गिरते,पड़ते आते..ने बाप के कूटे बी मिलते..
कितना लिखूं अब..आज ढेर तरह के कलर हैँ…पैसा है..नए कपड़े हैँ..इवेंट है.. फेस्टिवल है..पर त्यौहार नही..अब दिखावा और फूहड़ता ज्यादा है..इवेंट नशा खोरी का बहाना हो गया..
भले ही दिखाने को हम बड़े इवेंट कर रहे..पर रिश्ते तो छोटे हो गये..घर से न निकलना..मोबाइल मे घुसे रहना..दोस्तों से दूर हो गये..
“तो आएं..फिर से उसी बचपन को जगाए..ओर त्यौहार को जिंदा करें..उल्लास से होली मनाएं”
शुभ होली सबी को
🙏🏻🥰🙏🏻🥰
विकास शर्मा
दैनिक अमर श्याम/ तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस
www.tiribhinnatexpress.com
9827076006