इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बनी प्रॉपर्टी ब्रोकर के अपहरण का कारण 50 लाख की फिरौती माँगने वाले 6 पकड़ाए
उज्जैन। आज कल के सोशल मीडिया के दौर मे समझ ही नही आ रिया के कौनसी “सोना बाबू” कब “बाबू भैया” निकल जाये। ने आप जिसको सपनो की रानी समझ रिये वो कब आपकी सारी हवा हेड़ दे। 😜
उज्जैन मे बी ऐसा ही एल मामला हो ग्या जिसमे इंस्टाग्राम पे हुए दोस्ती इत्ती बढ़ी के प्रॉपर्टी प्रॉपर्टी खेलने वाले एक भिया उनके बाबू के बुलावे पे मिलने जा पोचे ने वा पे 6 जने ने उनको पकड़ लिया ओर 50 लाख का छप्पर धर दिया। वारदात में कुल छह आरोपी शामिल थे दो भिया ने चार दीदी होन निकली। पर अपनी उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी छह लम्पटो को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला ऐसा है के तुलाहेड़ा निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर की इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी ने मामला आगे बढ़ा तो 11 सितंबर को युवती ने उसको बोला के आओ मिल लो 🤩 अब राहुल भिया दनदनाते हुए निकल लिए। मिलना उज्जैन मे ही तय हुआ तो अपने राहुल भाई कानीपुरा रोड पोचे, कानीपुरा ब्रिज पे कार में बैठते ही किडनेपर मेडम के पट्ठे आ गये, उनने बोला के अब तुझे बलात्कार के झूठे केस में फंसा देंगे। चक्कू हेड़ लिया ने किया के 50 लाख रुपए दे नितो जान से खत्म कर आरोपियों ने डिस्कॉन्ट देते हुए किये के 25 तो देज सई।
आरोपियों ने राहुल को धमकाया बी मोबाइल छीन लिया ने पूरे रस्ते आरती बी उतारी। रात भर चले मामले मे उसके खाते से ही खाया पिया बी।
अगले ने अपने जीजा को फोन कर 15 लाख रुपए लाने का आईडिया लगाया ने जियाजी सतीश राठौर और उसके साथी पहुंचे तो आरोपी भगने लगे, पीछा करा तो कार ठुका गयी ने खेत में पलट गई। पुलिस ने 6 लोग पकड़ लिए। तरे तरे की धाराओ मे मामला दर्ज करके सभी सोना बाबू को धूनी दी जा री है। 😜 वा रे राहुल वा,,,भारी करी रे दादा 🤣
![]()