उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही – फर्जी सिम विक्रेता गिरफ्तार*
*▫️उज्जैन पुलिस ने “ऑपरेशन FAST (Forged Activated SIM Termination)” के अंतर्गत फर्जी सिम बेचने और सायबर ठगी को बढ़ावा देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।*
*▫️आरोपी के पास से लापू सिम, बायोमेट्रिक मशीन और दस्तावेज सहित फर्जी सिम कार्ड जप्त किए गए।*
राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में “ऑपरेशन FAST” चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य फर्जी/डुप्लीकेट सिम कार्ड बेचने वाले एजेंटों की पहचान कर, उन पर कठोर कार्यवाही करना है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस की टीम ने कार्यवाही की।
🔹घटना का विवरण:
• उज्जैन जिले में “ऑपरेशन FAST” के अंतर्गत उज्जैन पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी इमरान पिता सलीम नागौरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी आगरा नाका उज्जैन फर्जी सिम कार्ड जारी कर लोगों को शिकार बना रहा था।
• साल 2023 में इमरान माधव नगर क्षेत्र स्थित CV Telecom में एजेंट के रूप में काम करता था। इसी दौरान उसने फर्जी तरीके से कई सिम कार्ड जारी किए। बाद में उसने स्वयं का POS बनवाकर महाकाल थाना क्षेत्र में दुकान खोली और वहाँ भी फर्जी सिम कार्ड बेचे।
• इमरान भोले-भाले और कम जागरूक लोगों को निशाना बनाता था। वह उन्हें सिम पोर्ट या नया सिम देने का झांसा देकर उनके आधार कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज अपने पास ले लेता था। कई बार वह ग्राहकों OTP के बहाना डबल OTP लेता और उनकी जानकारी के बिना डुप्लीकेट सिम जारी कर देता था।
• इस तरह उसने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कई लोगों की व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड तैयार किए, जिन्हें आगे अपराधियों तक पहुँचाकर आर्थिक लाभ उठाया जाता था।
🔹जांच में सामने आया कि
• आरोपी इमरान नागौरी वर्ष 2023 तक CV Telecom, माधवनगर क्षेत्र में काम करता था।
• इसके बाद उसने महाकाल थाना क्षेत्र में RL Imran नाम से खुद का दुकान संचालन शुरू किया।
• जहां से वह फर्जी दस्तावेज़ों और धोखाधड़ी से लोगों की पहचान का दुरुपयोग कर लगभग 25 से अधिक फर्जी सिम कार्ड जारी कर चुका था।
• ये सिम आगे अपराधियों द्वारा सायबर ठगी, OTP फ्रॉड और फर्जी अकाउंट बनाने में उपयोग किए जा रहे थे।
*🔹गिरफ्तार आरोपी का विवरण:*
• नाम – इमरान पिता सलीम नागौरी
• उम्र – 25 वर्ष
• निवासी – आगरनाका, उज्जैन
पूर्व में CV Telecom में कार्यरत, वर्तमान में RL Imran का संचालक।
*🔹जप्त मश्रुका:*
• लापू सिम
• बायोमेट्रिक मशीन
• दस्तावेज एवं फर्जी सिम कार्ड
*🔹पुलिस कार्यवाही:
आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल और थाना माधव नगर पर FIR दर्ज कर धारा 318(4) भा.दं.सं. एवं धारा 66(ग) आईटी एक्ट, 42(3)(E), 42(6) दूरसंचार अधिनियम 2023 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
🔹उज्जैन पुलिस की अपील:
उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध सिम विक्रेता या सायबर गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या सायबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।
![]()