ब्रेकिंग – पंडित प्रदीप मिश्रा

Share the post

उज्जैन। सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा की कुबेरेश्वर धाम मे आयोजित कथा को स्थगित कर दिया गया है। पहले ही दिन उमड़ी भयंकर भीड़ के चलते ये निर्णय लिया गया। पंडित मिश्रा ने स्वयं यह घोषणा की। सम्भवतः प्रशासन के दबाव मे यह फैसला लिया गया क्योंकि पहलें ही दिन लगभग 4 लाख लोग सीहोर पहुँच गये और सब व्यवस्थाएं चौपट हो गयी। आपने कहा कि वे इस कथा को हरिद्वार तक लेकर जाएगे। इस खबर से भक्तो मे मयूसी देखी गयी।

Loading

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006