दाऊद की मौत(?) पर करीबी ने क्या बोला

Share the post

उज्जैन। 2 दिन don दाऊद इब्राहिम की जहर देकर हत्या के समाचार, तो कभी न मरने की खबर, तो कभी अस्पताल मे भर्ती होने की खबरें चल रही हैँ। इसी बीच दाऊद के करीबी छोटा शकील ने कहा है कि भाई एक दम स्वस्थ हैँ। भाई की मौत की खबरें समय समय पर उनके दुश्मन उड़ाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैँ। फिलहाल मे भाई एक दम स्वस्थ हैँ।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को खबर उडी थी कि भारत मे बम धमाको के बाद अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात हुआ दाऊद वर्तमान मे विश्व भर मे आतंकी श्रेणी मे है। और भारत का जन्मजात दुश्मन पाकिस्तान उसको सिर्फ इसलिए पनाह दिये हुए है क्योंकि दाऊद उसे भारत के खिलाफ दहशत गर्दी मे आर्थिक मदद देता है। हालाँकि कई बार दाऊद और पाकिस्तानी आर्मी के रिश्तो मे कड़वाहट की बात सामने आती है मगर पाकिस्तानी हुक्मरान इस वैश्विक don को अंतराष्ट्रीय स्तर् पर बचाते हैँ। और कहते हैँ कि वह पाकिस्तान मे नही है।

कल खबर लगी थी कि दाऊद को किसी ने जहर दे दिया। इसके चलते पूरे पाकिस्तान का इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि किसी मीडिया ग्रुप ने नही की। बस यह छपा कि सोशल मीडिया के अनुसार खबर है कि अब्राहिम को जहर दे दिया गया है।

Loading

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006