डायल 112 के 35 वाहन सड़को पर उतरे video देखे

Share the post

🚨 उज्जैन पुलिस हुई और हाईटेक – डायल 112 के 35 नए वाहन उतरे सड़कों पर*।

▪️नागरिकों की सुरक्षा, त्वरित पुलिस सहायता और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा उज्जैन जिले को कुल 35 नवीन एफ.आर.वी. (फास्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें 24 वाहन शहरी क्षेत्रों हेतु तथा 11 वाहन ग्रामीण क्षेत्रों हेतु (बोलोरो नियो मॉडल) आवंटित किए गए हैं।


*✦ नवीन वाहनों की विशेषताएँ ✦*

▪️प्रत्येक वाहन MDT, GPS, Smartphone, Body-worn Camera एवं Dashboard Camera जैसी अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित।

▪️सड़क दुर्घटनाओं व आकस्मिक घटनाओं में त्वरित राहत हेतु वाहनों में स्ट्रेचर, प्राथमिक उपचार किट, रस्सी कटर, अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था।

▪️हर वाहन में प्रशिक्षित पायलट नियुक्त, जो किसी भी परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम।

▪️लाइव ट्रैकिंग सिस्टम और तत्काल शिकायत मॉनिटरिंग की सुविधा।

▪️HRMS आधारित कार्यप्रणाली से पुलिसिंग और अधिक पारदर्शी एवं विश्वसनीय।

*✦ डायल 100 से अपग्रेड होकर अब डायल 112 ✦*

▪️डायल-112, डायल-100 का उन्नत संस्करण, जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।

▪️AI आधारित ऑटो डिस्पैच सिस्टम से रिस्पॉन्स और अधिक तेज व सटीक।

▪️सभी आपातकालीन सेवाएँ अब एकीकृत होकर 112 नंबर पर उपलब्ध।

▪️SIP ट्रंक लाइनों की बढ़ी संख्या से कॉल कनेक्टिविटी और रिस्पॉन्स क्षमता दोगुनी।

*✦ डायल-112 से जुड़ी आपातकालीन सेवाएँ ✦*

▪️पुलिस सहायता – 112

▪️मेडिकल सेवा – 108

▪️अग्निशमन – 101

▪️महिला हेल्पलाइन – 1090

▪️आपदा प्रबंधन – 1930

▪️रेल मदद – 139

▪️हाईवे एक्सीडेंट हेल्पलाइन – 1099

▪️बालिका एवं चाइल्ड हेल्पलाइन – 181, 1098

*✦ नागरिकों के लिए लाभ ✦*

अब नागरिकों को अलग-अलग आपातकालीन नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं है।
सिर्फ 112 डायल करके उन्हें पुलिस, मेडिकल, अग्निशमन, महिला सहायता, आपदा प्रबंधन और अन्य सभी सेवाएँ तुरंत उपलब्ध होंगी।

डायल-112 उज्जैन पुलिस की ओर से नागरिकों की सुरक्षा और सेवा का नया संकल्प है – “एक नंबर, हर आपातकाल में त्वरित सहायता।”*

Loading

विकास शर्मा

संपादक:विकास शर्मा

मो.:+91 9827076006