अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम में दिवंगत श्री देवीदास शर्मा का नेत्रदान एवं देहदान, उज्जैन प्रशासन ने गॉड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई
▪️आज दिनांक 03 सितंबर 2025 को अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में निवासरत श्री देवीदास शर्मा पिता स्व. भगवानदास शर्मा निवासी इंदौर का निधन हो गया। दिवंगत के स्वर्गवास के उपरांत सेवाधाम आश्रम प्रबंधन एवं परिजनों की सहमति से समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए नेत्रदान एवं देहदान का निर्णय लिया गया।
सूचना पर गीताभवन न्यास बड़नगर के डॉ. दादरवाल द्वारा पहुंचकर दिवंगत श्री शर्मा के नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। तत्पश्चात दिवंगत की देह का दान डॉ. लक्ष्मी नारायण गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, उज्जैन को किया गया, जिससे भावी चिकित्सक विद्यार्थियों को अध्ययन एवं अनुसंधान हेतु अमूल्य योगदान प्राप्त होगा।
▪️देहदान की इस महान एवं प्रेरणादायी भावना के अवसर पर उज्जैन प्रशासन द्वारा दिवंगत को गॉड ऑफ ऑनर (शासकीय सम्मान) प्रदान किया गया।
*🔹इस अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) ,नायब तहसीलदार श्री राजेश चौहान ,थाना भैरवगढ़ से एस.आई. शोभाराम किरार ,रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह पुलिस लाइन उज्जैन,सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं बल उपस्थित रहे और दिवंगत को शासकीय सम्मान अर्पित किया।
श्री देवीदास शर्मा जी का यह पुनीत कार्य समाज को अंग एवं देहदान हेतु प्रेरणा प्रदान करेगा और मानवता की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।*
![]()